15.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

भारत-पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने एक ही टीम के लिए ठोके रिकॉर्ड शतक, 50 ओवरों में बरसे 471 रन

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। कहते हैं भारत और पाकिस्तान की रग-रग में क्रिकेट बसता है। दुनियाभर की तमाम ऐसी टीमें हैं, जिसमें इन दोनों देशों के खिलाड़ी एक साथ टीम में खेलते हैं। अब संयुक्त अरब अमीरात को ही ले लीजिए। इस टीम में दोनों देशों के कई खिलाड़ी खेलते हैं और नेपाल में जारी ACC Mens Premier Cup 2023 के एक मैच में सिंगापुर के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके।

जी हां, पाकिस्तानी मूल के मुहम्मद वसीम ने 160 रनों की पारी खेली तो भारत के चेन्नई में पैदा हुए अरविंद ने 174 रन ठोके। इस तरह 50 ओवरों में 471 रनों का विशाल स्कोर खड़ा हुआ। यह वनडे में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर (इंग्लैंड के 498 और 481 के बाद) है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में को एशियान क्रिकेट काउंसिल ऑर्गनाइज करवाता है। वसीम ने 82 गेंदों में 9 चौके और 16 छक्के उड़ाए तो अरविंद ने 133 गेंदों में 17 चौके और 7 छक्के ठोके। इनके अलावा टीम के लिए फजल खान ने 50 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए ताबड़तोड़ 74 रन की पारी खेली।

बता दें कि एक वनडे पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयान मोर्गन के नाम है। उन्होंने 17 छक्के लगाए हैं। एक और एक और छक्का वसीम लगा देते तो विश्व रिकॉर्ड बराकर कर लेते। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर आर्यन लाकरा 12 रन बनाकर अद्वित्य भार्गवा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान वसीम और अरविंद की जोड़ी ने मिलकर सिंगापुर के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की। देखते ही देखते स्कोर 100, 150, 200 और 250 पार कर गया।

जब वसीम 160 रनों के स्कोर पर आउट हुए तो टीम 27.5 ओवरों में 268 रन बना चुकी थी। इसके बाद अरविंद का विकेट भी गिरा, लेकिन रनों की रफ्तार कम नहीं हुई। जो भी बल्लेबाज आया बल्ला घुमाता दिखा। आखिरी में फजल खान के अलावा संचित शर्मा ने 8 गेंदों में नाबाद 16 रन ठोके। दूसरी ओर, सिंगापुर के लिए अद्वित्य भार्गवा ने 4 विकेट झटके, जबकि रमेश ने 3 और विनोत ने 2 विकेट चटकाए। एक विकेट कप्तान मनप्रीत सिह के नाम रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles