पल्लेकेले, (वेब वार्ता)। भारतीय क्रिकेट टीम केपूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ नेपाल के खिलाफ भारत के एशिया कप मैच के दौरान आईसीसी मैच रेफरी के रूप में 250वीं बार वनडे मैच में अपनी सेवाएं देंगे। श्रीनाथ, रंजन मदुगले, क्रिस ब्रॉड और जेफ क्रो के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे आईसीसी मैच रेफरी बन जाएंगे। श्रीनाथ ने आईसीसी से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘एक मैच रेफरी के रूप में इस मुकाम तक पहुंच कर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे यह काम करते हुए 17 साल हो गए हैं और यह अविश्वसनीय है कि मैंने अब तक जितने वनडे मैच खेले हैं, उससे कहीं अधिक में अधिकारी की भूमिका निभाई है।’
भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे अभी भी खेल से जुड़े रहने का सौभाग्य मिला है। मैंने 2006 में कोलंबो में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में मैच रेफरी के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और तब से मैंने शानदार समय बिताया है। मैं आने वाले वर्षों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।’
श्रीनाथ 2006 में आईसीसी मैच रेफरी बने और तब से आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2007, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2009 और 2013) और आईसीसी टी20 विश्व कप (2012, 2014, 2016 और 2021) में मैच अधिकारी की भूमिका निभाई है। उन्होंने इसके अलावा 65 टेस्ट, 118 पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय और 16 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी रेफरी की भूमिका निभाई की है। श्रीनाथ ने भारत के लिए 67 टेस्ट में 236 और 219 एकदिवसीय में 315 विकेट लिये है।