28.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

IND vs AUS 3rd Test: भारतीय टीम के लिए स्वर्ग है यह मैदान, लिख दी है तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की हार की गाथा! – ind vs aus 3rd test move from dharamshala to nagpur bgt 2023

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में 4 मैचों की रोचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका आयोजन भारत में किया जा रहा है। टीम इंडिया ने सीरीज का आगाज नागपुर में जीत के साथ किया है। विधर्भ क्रिकेट एसोसिशन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने कंगारुओं को एक पारी और 132 रनों से मात दी है।

वहीं अब सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि यह दिलचस्प सीरीज शुरू ही हुई थी कि अब इसको लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में होने वाला था। लेकिन अब यह मुकाबला इस मैदान से शिफ्ट कर दिया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से खेले जाने वाला बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा। जिसके पीछे का मुख्य कारण है कि मैदान इस समय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का आयोजन करने की स्थिति में नहीं है। बता दें कि धर्मशाला में आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल फरवरी में खेला गया था। जब श्रीलंका व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर थी। गौरतलब है कि अब तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू बीसीसीआई ने धर्मशाला से बदलकर इंदौर का मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम कर दिया है। 1 मार्च को अब धर्मशाला में नहीं बल्कि इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।

टीम इंडिया इंदौर में नहीं हारी एक भी टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अब तक कुल 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जोकि दोनों मुकाबले भारत के हित में रहे हैं। 2016 में भारत ने इस मैदान में न्यूजीलैंड को 321 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी। वहीं उसके बाद 2019 में भारत ने इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। जिसमें विराट कोहली की भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से मात दी थी। इसके अलावा इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कुल 7 वनडे मुकाबले भी खेले गए हैं, आप को जान कर हैरानी होगी कि यह सारे के सारे मैच भी टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं यानी जीते हैं।

कुछ ऐसा है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया स्कॉड: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ उस्मान ख्वाजा, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, लांस मोरिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, नेथन लायन, स्कॉट बोलैंड और टॉड मर्फी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles