36.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

विराट कोहली के निशाने पर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड, टी20 में कप्तान रोहित शर्मा से पहले हासिल करेंगे ये मुकाम

नई दिल्ली

एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर फॉर्म हासिल करने के बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ और रन बनाने पर होगी। अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वर्ल्ड कप से पहले भारत को घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इन सीरीज में विराट कोहली के निशाने दो बड़े रिकॉर्ड होंगे। एक रिकॉर्ड में वह कोच रोहित शर्मा को पछाड़ेंगे, वहीं दूसरे रिकॉर्ड में  वह कप्तान रोहित शर्मा से पहले बड़ा मुकाम हासिल करेंगे।

टी20 क्रिकेट में 11000 रन
विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 11000 रन के आंकड़े से मात्र 98 रन दूर है। अगर आगामी सीरीज में वह यह रन बना लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बनेंगे। कोहली के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 40.37 की औसत के साथ 10902 रन दर्ज हैं। कोहली ने टी20 क्रिकेट में अभी तक 349 मैच खेले हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132.95 का रहा है। वहीं बात रोहित शर्मा की करें तो वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में 10470 रनों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली इस समय क्रिस गेल (14562), शोएब मलिक (11893) और किरोन पोलार्ड (11829) के बाद चौथे पायदान पर हैं।

कोहली तोड़ेंगे राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली 24002 रनों के साथ 7वें पायदान पर हैं। अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में 207 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ 6ठें पायदान पर पहुंच जाएंगे। द्रविड़ के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 509 मैचों में 24208 रन दर्ज है। वहीं सचिन तेंदुलकर 34357 रनों के साथ इस सूची में टॉप पर हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles