28.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

मोहाली में विराट कोहली का बल्ला बनाता है माहौल, रिकॉर्ड्स चौंकाने वाले

नई दिल्ली
टीम इंडिया को 20 सितंबर से 25 सितंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को चंडीगढ़ के मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर खेला जाना है। इस मैदान पर विराट कोहली का बल्ला क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जमकर चला है। वनडे इंटरनेशनल में विराट इस मैदान पर सैंकड़ा जड़ चुके हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने इसी मैदान पर यादगार नॉटआउट 82 रनों की पारी खेली थी। 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इसी मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया था, जिसे विराट ने अपने दम पर जिताया था।

विराट ने इस मैदान पर तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 13 मैच खेले हैं और इस दौरान 64.27 की औसत से उन्होंने इस मैदान पर 707 रन बनाए हैं। विराट ने 2016 में इस मैदान पर वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी। यहां विराट ने दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें एक में उन्हें बैटिंग करने का मौका भी नहीं मिला था। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर पिछला टी20 इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला गया था, तब ऑस्ट्रेलिया ने 161 रनों का टारगेट रखा था। भारत ने 49 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे। रोहित शर्मा, शिखर धवन क्रम से 12 और 13 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं सुरेश रैना भी महज 10 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे। विराट ने इसके बाद पहले युवराज सिंह और फिर तब के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर भारत को जीत तक पहुंचाया था। विराट ने 51 गेंदों का सामना किया था और नौ चौके और दो छक्के लगाए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles