28.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

मैच में दिखा भरपूर ड्रामा, गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Eng vs SL 2022 : नई दिल्ली. इंग्लैंड ने श्रीलंका को अहम मुकाबले में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड के बाद नॉकआउट मुकाबलों में प्रवेश करने वाली इंग्लैंड दूसरी टीम बन गई है। जोस बटलर की टीम की जीत के साथ गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

नजर प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीनों टीमों के 7-7 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट की वजह से न्यूजीलैंड और इग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ेक सामने 142 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लिश टीम ने 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 141 रन लगाए थे। श्रीलंका को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज निसंका ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने 45 गेंदों पर 2 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। निसंका के अलावा भानुका राजपक्षे (22) ही 20 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles