Bhopal Sports : वेब वार्ता, भोपाल. 17 अक्टूबर से सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल प्रतियोगिता इंदौर आयोजित हो रही भोपाल डिस्ट्रिक की 22 सदस्यीय टीम आज शाम इंदौर के लिए रवाना होगी वहा वभोपाल को अपना पहला मुकाबला होशंगाबाद के विरूद्ध खेलना ,भोपाल टीम का कप्तान ऋषभ रैकवार होंगे ,
जो वर्तमान में हज़रत निज़ामुद्दीन एफसी से खेलते है भोपाल डिस्ट्रिक्ट फुटबाल एसोसिएशन के सचिव राकेश शर्मा, अनिल तँवर एवं तनवीर दाद ने भोपाल टीम को शुभकामनाएं दी