Bhopal Sports : वेब वार्ता, भोपाल. देवांश यदुवंशी के अर्धशतक की बदौलत मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी (एमसीसीए) ने वीएस अकादमी को हराकर मध्यट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वीएस क्रिकेट अकादमी निर्धारित 20 ओवर में 169 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए उत्कर्ष राव ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। आकशदीप ने 29, अजय मिश्रा ने 24 रन की पारी खेली। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के शुभम शुक्ला, समृद्ध और शिवांस ने दो-दो विकेट झटके।
जवाब में एमसीसीए ने चार विकेट खोकर 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए देवांश यदुवंशी ने 42 गेंद पर 2 चौके और चार छक्के की मदद से 50 रन बनाए। ओजस्व यादव ने 13 गेंद पर 32 और दिव्यांश जैन ने 29 गेंद पर 30 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी के लिए देवांश को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।