31.1 C
New Delhi
Saturday, June 3, 2023

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत समेत इन टीमों ने अभी तक किया अपने स्क्वॉड का ऐलान

नई दिल्ली
 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने में लगभग 1 महीने का ही समय रह गया है, ऐसे में सभी टीमें अपने बेस्ट 15 खिलाड़ियों के दल का चुनाव करने में लगी है। भारत समेत सुपर 12 की 8 में से 5 टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है। वहीं पहले राउंड में शामिल 8 टीमों में से सिर्फ तीन ने ही अपनी टीम का ऐलान किया है। बता दें, इस वर्ल्ड कप के लिए सुपर 12 में 8 टीमें रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं अन्य चार टीमें पहले राउंड की परफॉर्मेंस के आधार पर अपनी जगह बनाएगी। पहले राउंड में श्रीलंका और वेस्टइंडीज दो बड़े नाम हैं। आइए जानते हैं अभी तक किन-किन देशों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीमों का ऐलान किया है।
 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नसुम अहमद

रिजर्व: शोरफुल इस्लाम, शाक महेदी हसन, ऋषद हुसैन, सौम्य सरकार

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles