T20 World Cup: England beat India by 10 wickets : वेब वार्ता, एडिलेड. भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टी20 सेमीफाइनल-2 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया।
इससे पहले हार्दिक पांड्या (63) और विराट कोहली (50) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर एडिलेड ओवल में गुरुवार को टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 169 रनों का लक्ष्य दिया।
भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट झटके। वहीं, क्रिस वॉक्स और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया।