22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

“PM मोदी ने मुझे कहा था शूर्पणखा, करूंगी मानहानी का केस” बोलने वाली रेणुका चौधरी क्या सच में कर सकेंगी ‘मुकदमा’

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। जहां एक तरफ, सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दोषी ठहराए जाने के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू होने के बीच ही अब कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी (Renuka Chowdhury) ने भी PM मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है।

रेणुका ने किया है ट्वीट

इस बाबत अब रेणुका ने एक ट्वीट में लिखा- ‘इस क्लासलेस अहंकारी ने मुझे राज्यसभा में शूर्पणखा कहा था। मैं उसके खिलाफ मानहानि का केस करूंगी। अब देखेंगे कि अदालतें कितनी तेजी से एक्शन लेंगी।’गौरतलब है कि रेणुका का यह बयान तब आया है, जब साल 2019 के ‘मोदी’ सरनेम से जुड़े मानहानि केस में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा और जुर्माना लगाया है। वहीं रेणुका ने अपने ट्वीट में वीडियो क्लिप भी शेयर की है।

क्या है मामला 

गौरतलब है कि, बीते 7 फरवरी 2018 में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव पर PM मोदी अपना पक्ष रख रहे थे। वहीं उस समय जब PM मोदी राज्यसभा में आधार स्कीम पर बोल रहे थे, तब रेणुका चौधरी काफी तेज आवाज में हंसने लगीं। इस बीच तत्कालीन सभापति वेंकैया नायडू ने उन्हें टोका भी था।

इस पर PM मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि, ‘सभापति जी आपसे मेरी विनती है कि रेणुका जी को कुछ मत कहिए। रामायण सीरियल के बाद ऐसी हंसी सुनने का सौभाग्य आज मिला है।’यह विवाद उस वक्त और भी बढ़ गया था, जब किरेन रिजिजू ने PM मोदी के साथ शूर्पणखा का वीडियो शेयर किया था, जिस पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताते हुए माफी की मांग की थी।

क्या रेणुका कर सकेंगी PM मोदी पर केस 

दरअसल भारतीय संविधान के अनुच्छेद 105 के तहत सांसदों को सदन में बोलने पर कुछ विशेषाधिकार जरुर दिए गए हैं। जिसके मंतव्य के अनुसार, सांसद को सदन में भाषण, किसी बयान या किए गए काम के लिए कानूनी कार्रवाई से बखूबी छूट दी गई है। उदाहरण के लिए सदन में दिए गए बयान के लिए मानहानि का मुकदमा दायर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अब अगर रेणुका चौधरी चाहें तो भी वे PM मोदी के खिलाफ मानहानि का कोई भी केस दायर नहीं कर सकतीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles