-राम मिश्रा-
अमेठी। जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को मोहनगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक शिवजनम यादव और उनकी टीम तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर वांछित एक आरोपी मैकूलाल पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम डहरूवा पाकरगांव थाना मोहनगंज अमेठी को राजामऊ पुल के पास से समय करीब सवा नौ बजे दिन में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को आरोपी मैंकूलाल के कब्जे से सात हजार रुपए नगद व एक जोड़ी पायल बरामद हुआ। बरामद सामान व रुपयों के बारे में पूछे जाने पर आरोपी ने पुलिस को बताया कि बरामद सामान व रुपये चोरी के हैं जिसे उसने अपने अन्य चार साथियों साथ मिलकर पिछले नौ जून की रात्रि में ग्राम अलाईपुर से चोरी किया था और बिगत 27 अप्रैल को ग्राम अहुरी से सोने-चांदी के जेवरात,सोने की चेन,पांच अंगूठी, मंगलसूत्र हार,चांदी के पाजेब,पायल व पचास हजार रुपये चोरी किया था। उपरोक्त चोरियों का सामान उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बेंच दिया है,बरामद रुपये उन्हीं दोनों चोरियों के हैं। इस सम्बंध में थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।