कुशीनगर 30 जुलाई (ममता तिवारी)! जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं यथा-लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने उक्त के क्रम में जनपद में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज हेतु निर्णायक मंडल का गठन किया है। उक्त सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम में कलाकारों को अपना आवेदन, निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 01-08-2022 तंक करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय, कुशीनगर या संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट upculture.up.nic.in पर भी प्राप्त किया जा सकता है। यह आवेदन जिला सूचना कार्यालय, कुशीनगर में जमा किया जाएगा। इच्छुक कलाकार/अभ्यर्थी 01 अगस्त 2022 तक प्रत्येक दशा में अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर सम्बन्धित कार्यालय में जमा कर दें। उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
यह भी अवगत कराया गया कि उक्त प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 03 अगस्त 2022 को जिला पंचायत के रिसोर्स सेंटर में प्रातः 09.00 बजे से किया जाएगा।