28.1 C
New Delhi
Monday, June 5, 2023

गंगा घाट से जल लेकर जा रहे कांवड़ियों से भरी ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्राली पलटी ,11 कांवड़िये घायल

 

 

 

जलालाबाद शाहजहांपुर ( राम निवास शर्मा )। फर्रुखाबाद से गोला जल लेकर जा रहें कावड़ियों से भरी ट्राली- टैक्टर थाना अल्हागंज क्षेत्र के गांव  कटयूली के सामने हाईवे किनारे पलटा गयी। एक दर्जन के आसपास कावड़िया घायल  हुए ।सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरिया जलालाबाद   में  एम्बुलेंस की सहायता से लेकर जाया गया।  कई कावड़ियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर  किया गया है।

 

ट्रैक्टर ट्राली पर सवार कावड़िए कांट थाना क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर सिकरोही से गोला गोकरण नाथ जल चढ़ाने के लिए  शिव भक्त फर्रुखाबाद पांचाल घाट से जल भर कर गोला गोकरण नाथ के लिए रवाना हुए। जिसमें बृहस्पतिवार सुबह करीब 6:00 बजे अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के कटिउली एमपी गुजरात ढाबा के पास में किसी अज्ञात ट्रक ने ट्रैक्टर को साइड मार दी जिससे एक ट्राली पलट गई ।जिसमें करीब दर्जनभर कांवरिया घायल हो गए। तत्काल मौके पर पहुंची पीआरबी 1362 एवं एंबुलेंस सेवा ने घायलों को जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।जहां प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक अमित यादव ने तत्काल डॉक्टरों की टीम को लगाकर इलाज शुरू किया।

 

करीब छह गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया

घायलों में मोहित 24 वर्ष हटीपुर कुर्रिया, प्रमोद कमल नैनपुर 27 वर्ष ,सुमित पर्वतपुर, ए पी सिंह पर्वतपुर, प्रदीप कांट, बृजेश कांट, मुन्नालाल पर्वतपुर, सुनील कांट, राममोहन पर्वतपुर ,अनुज पर्वतपुर, गुड्डू पाठकपुर कांट, ट्राली में लगभग 40 कांवरियां सवार थे।

 

एक ट्रैक्टर में दो ट्राली या जुड़ी हुई थी। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी मस्सा सिंह जलालाबाद थाना अध्यक्ष जयशंकर सिंह आल्हागंज थाना अध्यक्ष प्रदीप शेरावत ने पुलिस फोर्स के साथ पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने मौके पर जा धमके।घायलों को छोड़कर शेष सभी शिव भक्तों को अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करा दिया गया ।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,141FollowersFollow

Latest Articles