-अकबर खान-
भोपाल, 27 मई (वेब वार्ता)। पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली के दिशा निर्देशन व पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकट्टा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को थाना परवलिया की ग्राम पंचायत तारासेवानिया में महिला अपराधों की रोकथाम, शिक्षा एवं महिला स्वास्थ्य के संबंध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसडीओपी ईंटखेड़ी मंजू चौहान मैडम, थाना प्रभारी परवलिया निरीक्षक रचना मिश्रा संगिनी एनजीओ संस्था से वसीम खान, संजीव कुमार, ग्राम सरपंच हिरदेश मीणा, सचिव एवं समस्त ग्रामवासी महिलाऐं, बालक/बालिकाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया, शिक्षा एवम महिला संबंधी अपराधों में बनाए गए कानूनी प्रावधान, महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान में गठित विभिन्न गैर शासकीय शासकीय संस्थाओं के बारे में बताया गया, शिक्षा का महत्व, साथ ही साथ विभिन्न हेल्पलाइन नंबर डायल 100, चाइल्ड लाइन 1098, महिलाहेल्पलाइन 1090 परामर्श केंद्र,ऊर्जा डेस्क के बारे में विस्तार से बतायागया। बच्चों को गुड टच बैड टच, बालिकाओं को अपनी आत्मरक्षा हेतु कुछ उपाय थाना प्रभारी द्वारा बताए गए। महिलाओं को माहवारी के समय रखी जाने वाली सुरक्षा सावधानी सेनेटरी पैड की उपयोगिता बताया गया। कार्यक्रम में बालक बालिकाओं को चॉकलेट एवं बिस्किट बालिकाओं एवं महिलाओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।