30.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

मां गई पाकिस्तान, पिता रो-रोकर परेशान; अंजू की बेटी की सलाह से परिवार की बढ़ी हिम्मत

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। सीमा हैदर की लव स्टोरी से ज्यादा दिलचस्पी लोग अब अंजू राफेल की प्रेम कहानी में दिखा रहे हैं। लोग उस मां की ममता पर भी सवाल उठा रहे हैं जो अपने दो-दो नाबालिग बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई। अंजू से फातिमा बनी 34 साल की निर्दयी मां की एक बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी महज 15 साल की है। छोटा बेटा शायद अभी यह समझ नहीं पाया है कि उसकी मां कहां चली गई। जब से अंजू के पति अरविंद को यह पता चला है कि उनकी पत्नी आशिक नसरुल्ला के साथ निकाह कर ली तब से रो-रोकर उनका हाल बेहाल है। ऐसे में अब उनकी बड़ी बेटी ने ऐसी सलाह दी है जिससे पूरे परिवार की हिम्मत बढ़ गई है।

एक टीवी इंटरव्यू में नम आंखों के साथ अंजू के पति ने बताया, ‘वो न मुझे, न बच्चों को और न ही किसी रिश्तेदार को बता कर पाकिस्तान गई है।’ जब रिपोर्टर ने उनसे उनके बच्चों के बारे में जानना चाहा तब उन्होंने बताया कि ‘वो ठीक हैं। कोई दिक्कत नहीं है। उसने (बड़ी बेटी) अंजू से बोल दिया है कि कोई जरूरत नहीं आने की और न ही हमें अपनी शक्ल दिखाने की और न ही हमें पाकिस्तान ले जाने की।’

बेटी की सलाह जिससे परिवार की बढ़ी हिम्मत
एक तरफ जिस बेटी की मां भागकर पाकिस्तान चली गई हो और दूसरी तरफ जिसके पिता का हाल बेहाल हो उस पर क्या बीतती होगी इसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है। अंजू की बड़ी बेटी दसवीं में पढ़ती है। जब रिपोर्टर ने अरविंद से पूछा कि ‘बड़ी बेटी तो समझदार है लेकिन बेटा अभी काफी छोटा है, वो क्या कह रहा है?’ उन्होंने कहा, ‘वो अपनी मां का इंतजार कर रहा है।’ उन्होंने बताया कि उनके दोनों बच्चे उनके साथ खड़े हैं। उनकी बेटी ने उनसे कहा, ‘पापा… कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।’ ऐसे समय में जब पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ ढह गया हो तब अरविंद की बेटी ने उन्हें टेंशन न लेने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि बच्चे सेफ हैं और अब वो अंजू से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते। बड़ी बेटी की इस सलाह से पूरे परिवार की हिम्मत बढ़ गई है।

गौरतलब है कि राजस्थान की अंजू को पाकिस्तान के नसरुल्ला से फेसबुक पर प्यार हो गया। अंजू का दावा है कि वो पाकिस्तान घूमने और अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने गई है। हालांकि सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो अब वायरल हो रहे हैं जो अंजू को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि अंजू ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया है। उसने अपना नाम अब फातिमा रख लिया है। साथ ही नसरुल्ला से उसकी निकाह भी हो गई है। इधर भारत में उसके पति ने दावा किया है कि उसके पासपोर्ट और वीजा कैसे बने इसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि उन्हें किसी भी तरह के वेरिफिकेशन की जानकारी नहीं है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles