28.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

सिम्स होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट ने मनाया मदर्स डे

-‘मेरी मां’ कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों की माताओं ने दिखाए अपने हुनर

-पाक कला का किया प्रदर्शन, सभी ने जायके का उठाया आनंद

नई दिल्ली, 14 मई (वेब वार्ता)। मां की ममता का कोई मोल नहीं, मां के प्यार को कौन भुलाए, मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए। थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर, मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है। यह लाइन मां के लिए समर्पित है। हर साल मई के दूसरे रविवार को “मदर्स डे” यानी मातृत्व दिवस मनाया जाता है।

“मदर्स डे” के अवसर पर सिम्स होटल मैनेजेमेंट इंस्टीट्यूट दिल्ली में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सिम्स में पढ़ रहे बच्चों की माताओं के लिए एक कुकिंग प्रतियोगिता (कॉम्पटिशन) का आयोजन किया गया। इस कॉम्पटिशन में सभी बच्चों की माताओं ने भाग लिया। जिसमें बच्चों की माताओं में अलग-अलग तरह के पकवान बनाए। इस अवसर पर उन्हें सर्टिफिकेट भी दिये गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रीन लीफ रेस्टोरेंट के शेफ सतेन्द्र नेगी ने मां के अनुभवों के पाक कला की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम जो काम प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं, वह इन माताओं की दिनचर्या होती है। प्रबंधन कला भी इनकी लाजवाब होती है। हम सब की प्रथम पाठशाला परिवार और प्रथम प्रोफेसर मां होती है। साथ ही सिम्स के निदेशक बिलाल हुसैन व प्रधानाचार्य सना कमर ने उपस्थित सभी माताओं का सम्मान व धन्यवाद किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles