Webvarta Desk: Delhi Police Stopped Rahul Gandhi March: नए कृषि कानूनों (Farms Law) के खिलाफ कांग्रेस सांसद आज राष्ट्रपति भवन की ओर कूच करने वाले थे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा सांसद गुरुवार सुबह 24, अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जमा हुए।
कांग्रेसियों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से मिलकर उन्हें नए कृषि कानूनों (Farms Law) पर हस्तक्षेप की मांग करता 2 करोड़ लोगों के हस्ताक्षर वाला एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे।
हालांकि कांग्रेस कूच करते, इससे पहले पुलिस ने मुख्यालय के बाहर धारा 144 लगा दी। ऐडिशनल डीसीपी दीपक यादव के मुताबिक, मार्च की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि जिन तीन नेताओं की राष्ट्रपति भवन में अपॉइंटमेंट है, उन्हें जाने दिया जाएगा। इसके बाद राहुल लॉन में ही बैठकर किसी को फोन करने लगे।
सुबह ही मुख्यालय पहुंच गए थे राहुल
राहुल गांधी अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ सुबह करीब 10 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे।
सीनियर नेताओं ने पूछा, कैसे हैं राहुल जी?
Congress delegation led by Shri @RahulGandhi, Leaders of the Party in Lok Sabha & Rajya Sabha, Senior Party members & MPs assemble to meet the Hon’ble President of India at Rashtrapati Bhawan shortly. pic.twitter.com/zvfbkmDvxl
— Congress (@INCIndia) December 24, 2020
दो ट्रकों में भरकर पहुंचे कागज
राहुल के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने से पहले वहां दो ट्रक पहुंच चुके थे। इनमें वे दो करोड़ हस्ताक्षर हैं जो कांग्रेस के नेता राष्ट्रपति को सौंपने वाले हैं।
कांग्रेस का आरेाप, राहुल को रोकने के लिए लगाई धारा 144
A coward Modi Govt has imposed Section 144 been outside the Congress party Headquarter in Delhi at 24 Akbar Road, to prevent Shri @RahulGandhi to take the voice of farmers to the Rashtrapati Bhawan ! We will not relent ! #KisanVirodhiNarendraModi pic.twitter.com/D1GFUl9bqC
— All India Mahila Congress (@MahilaCongress) December 24, 2020
परमिशन नहीं मिली तो फोन घुमाने लगे राहुल
राहुल को जब बताया गया कि मुख्यालय के बाहर धारा 144 लगा दी गई है तो वह लॉन में ही एक कुर्सी पर बैठ गए। वरिष्ठ नेता एके एंटनी उनके पास बैठे थे। राहुल लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे थे और बेचैन नजर आ रहे थे।
मार्च से पहले राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं। इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा।’’
मुख्यालय में ही डटे कांग्रेस नेता
दिल्ली पुलिस के धारा 144 लगाने के बाद, कांग्रेस नेता मुख्यालय में ही डट गए। चाणक्यपुरी की एसीपी प्रज्ञा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि केवल जिन नेताओं को अनुमति है, उन्हें ही राष्ट्रपति भवन जाने दिया जाएगा।