22.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

हस्तशिल्प कला के विकास में सहायता के साथ बाजार मुहैया कराना प्राथमिकता : सिडबी

नई दिल्ली, 23 मार्च (वेब वार्ता)। प्रगति मैदान स्थित राष्ट्रीय हस्तशिल्प एंव हथकरघा संग्रहालय में गुरुवार को भारत सरकार के एनसीएचएचडी द्वारा स्वावलंबन मेला का आयोजन किया गया। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा प्रायोजित मेले के उद्घाटन अवसर पर सिडबी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. शुभ्रांशु शेखर आचार्य, प्रबंध निदेशक वी. सत्या वेंकटा राव, महाप्रबंधक आर.एस. मीणा, उप माहाप्रबंधक जावेद अहमद सिद्दीकी आदि उपस्तिथ रहे। इस मौके पर सिडबी के उप प्रबंध निदेशक ने कहा कि इस मेले के माध्यम से देशभर के कारीगरों को अपने कला कौशल के प्रदर्शन के साथ बड़ा बाज़ार और मंच मिलेगा और जल्द इन कारीगरों के तमाम उत्पाद जल्द ई-कॉमर्स के माध्यम से देश भर में उपलब्ध होंगे।

SIDBIइस अवसर पर सिडबी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. शुभ्रांशु शेखर आचार्य ने कहा कि हस्तशिल्प कला के विकास में सिडबी सदैव सहायक रहा है लेकिन इनके उत्पादों के लिए बाज़ार मुहैय्या करना अब हमारी प्राथमिकता है। 22 मार्च से 26 मार्च 2023 तक चलने वाले इस स्वावलम्बन मेले में हस्तशिल्प कारीगरों की कला-कौशल के प्रदर्शन के साथ उनके उत्पाद खरीदने का सुनहरा अवसर होगा। मेले में भारत के विभिन्न शहरों के हस्तशिल्प कारीगर शिरकत करेंगे जिसमें लखनऊ की चिकनकारी, बिहार की मधुबनी, दिल्ली की ज्वेलरी, सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की पोटरी, पंजाब की फुलकारी, असम के बंबू आर्ट, छत्तीसगढ़ के आयरन क्रॉफ्ट, ओडिशा का स्टोन कारविन, आंध्र प्रदेश का ब्रास क्रॉफ्ट, पिलखुआ का चादरें, जयपुर का ट्राई एड ड्राई, राजस्थान की मौजड़ी, जम्मू कश्मीर की शॉल, गुजरात का एप्लिक वर्क इत्यादि भाग ले रहे है। महिलाओं के लिए रेशम और सूती साड़ी, ड्रेस सामग्री, सूट, स्टोल, दुपट्टे, कुर्ता और कुर्ती के साथ-साथ फैशन ज्वैलरी और घर की सजावट के लिए कलाकृतियां होगी। दिल्लीवासी ना सिर्फ देश भर की हस्तशिल्प कला को एक स्थान पर खरीद कर इनकी कला का क़ाबिलिय को सलाम कर सकते है बल्कि इन कारीगरों से सीधे संपर्क कर अपनी अनुसार डिज़ाइन और ऑर्डर भी दे सकते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles