21.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

PM Modi ने किया World Dairy Summit का उद्घाटन, कहा- किसानों को होगा बड़ा फायदा

वेबवार्ता: International Dairy Federation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को यूपी के ग्रेटर नोएडा में विश्व डेयरी समिति (World Dairy Summit) का उद्घाटन किया। इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanth) भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि विश्व डेयरी समिति (World Dairy Summit) से किसानों को फायदा होगा। विश्व डेयरी समिति से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ताकत मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि डेयरी सेक्टर का सामर्थ्य ना सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देता है, बल्कि ये दुनियाभर में करोड़ों लोगों की आजीविका का भी प्रमुख साधन है। मुझे विश्वास है कि ये सम्मेलन विचार, तकनीक, विशेषज्ञता और डेयरी क्षेत्र से जुड़ी परंपराओं के स्तर पर एक दूसरे की जानकारी बढ़ाने और सीखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा।

डेयरी सेक्टर की असली ताकत छोटे किसान

विश्व डेयरी समिति के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि विश्व के अन्य विकसित देशों से अलग, भारत में डेयरी सेक्टर की असली ताकत छोटे किसान हैं। भारत के डेयरी सेक्टर की पहचान बड़े पैमाने पर उत्पादन से ज्यादा बड़े समूह द्वारा उत्पादन की है।

डेयरी कोऑपरेटिव का भारत में विशाल नेटवर्क

पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में डेयरी कोऑपरेटिव का एक ऐसा विशाल नेटवर्क है, जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है। ये डेयरी कोऑपरेटिव देश के दो लाख से ज्यादा गांवों में करीब-करीब दो करोड़ किसानों से दिन में दो बार दूध जमा करते हैं और उसे ग्राहकों तक पहुंचाते हैं।

सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत पूरे विश्व में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश है। आज भारत के 8 करोड़ से ज्यादा परिवारों को ये सेक्टर रोजगार मुहैया कराता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय डेयरी सम्मेलन (World Dairy Summit) में आज में भारतीय नस्ल के जानवरों के जलवायु के मुताबिक खुद को ढालने का एक किस्सा सुनाया। प्रधानमंत्री ने गुजरात की बन्नी भैंस का किस्सा सुनाते हुए कहा कि इससे मालूम हो जाएगा कि भारतीय जानवरों की नस्लें कितनी ज्यादा क्लाइमेट कंफर्टेबल होती हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles