नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ब्रिटेन यात्रा पर रवाना हो रहे हैं। इस दौरे में वे बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को अंतिम रूप दिए जाने के साथ खालिस्तानी चरमपंथियों की मौजूदगी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज अपनी चौथी ब्रिटेन यात्रा पर रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के स्थानीय समयानुसार बुधवार शाम ब्रिटेन पहुंचने की उम्मीद है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 23 से 24 जुलाई को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ चर्चा के लिए ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। वे राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे।
24 जुलाई को भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए पर हस्ताक्षर की उम्मीद है। जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को नई ऊंचाइयां मिलेगी। इसके जरिये भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाने की कोशिश होगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी लंदन में रहेंगे।
खास बात यह है कि ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है, जिसका कुल एफडीआई 36 अरब डॉलर है। जबकि भारत भी ब्रिटेन में प्रमुख निवेशक है, जिसका कुल एफडीआई लगभग 20 अरब डॉलर है।
ब्रिटेन के बाद इस दौरे के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री मोदी मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे, जो 25-26 जुलाई तक होगी। प्रधानमंत्री मोदी की यह मालदीव की तीसरी यात्रा होगी। वे मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइज्जू के आमंत्रण पर मालदीव जा रहे हैं। खास बात यह है कि पीएम मोदी की मालदीव यात्रा, मालदीव में राष्ट्रपति मोइज्जू के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा होगा।