28.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

PM Modi Birthday: 73 साल के हुए प्रधानमंत्री मोदी, जन्मदिन पर देशभर से मिल रही बधाई

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73 जन्मदिन है।बीजेपी ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया है। अंतरराष्ट्रीय नेता प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दे रहे हैं। ‘प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं,’ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट किया। मेरी शुभेच्छा है कि आप अपनी दूरगामी दृष्टि और मजबूत नेतृत्व से “अमृत काल” में भारत का समग्र विकास करेंगे। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और खुश रहें और अपने अद्भुत नेतृत्व से देशवासियों को खुश करते रहें।”

तमाम नेता दे रहे हैं बधाई – PM Modi Birthday

गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा, “नए भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है। मोदी जी, चाहे संगठन हो या सरकार, सदैव हमें “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा देते हैं। ऐसे महान नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा करने का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने जन्मदिन पर ट्वीट किया, “विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय पीएम मोदी जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं देता हूँ।” आपने भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास और देश के सार्वभौमिक उत्कर्ष को साकार किया है। आज हमारा लक्ष्य ‘अंत्योदय’ है, जो देश के हर गांव में व समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य पूरा करने का मंत्र है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कोटिशः कार्यकर्ताओं को आपका नेतृत्व सदा मिलता रहे।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप एक स्वस्थ और दीर्घायु व्यक्ति रहें। यही शुभकामनाएं हैं कि आपके नेतृत्व में देश में भय, भूख और भ्रष्टाचार का अंत हो और हम पुनः विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करें।”

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्मदिन पर देश के महान प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने लिखा कि मोदी जी ‘मां भारती के परम उपासक हैं, ‘नए भारत’ का निर्माता हैं, ‘विकसित भारत’ का सपना देखते हैं, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के बारे में सोचते हैं! आपका विजन और समर्पण, “विकसित भारत” बनाने के लिए अतुलनीय है। प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति हो और हम सभी को आपका सफल नेतृत्व मिलता रहे।”

जन्मदिन पर PM देंगे ये सौगात

नई दिल्ली के द्वारका में मोदी अपने जन्मदिन पर ‘यशोभूमि’ नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। वह भी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन का विस्तार करेंगे, जो द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर 25 में बनाया गया मेट्रो स्टेशन से जोड़ेगा।

आज भी विश्वकर्मा जयंती है। ऐसे में, 2022–2023 के केंद्रीय बजट में घोषित विश्वकर्मा योजना आज शुरू होगी। इस योजना पर नोडल मंत्रालय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, 13,000 करोड़ रुपये खर्च करेगा।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर स्वाथ्य मंत्रालय आयुष्मान भव: कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। भाजपा भी एक ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम शुरू करेगी, जो देश भर में कल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करेगा और समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंचेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई जगह रक्तदान शिविरों भी लगाए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles