नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि दो बार से केंद्र की सत्ता पर काबिज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के प्रति देश के लोगों का रुख कैसा है. प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Centre) के सर्वे की मानें तो अगले साल फिर पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीतने वाले हैं. 79 फीसदी भारतीयों का भरोसा अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना हुआ है. लोगों का मानना है कि बीते वर्षों के दौरान भारत का कद दुनिया भर में बढ़ा है.
भारत में होने जा रहे जी20 सम्मेलन से एक सप्ताह से कुछ अधिक वक्त पहले मंगलवार को यह रिपोर्ट जारी की गई. दुनिया भर के कुल 23 देशों में 30,861 लोगों पर किए गए इस सर्वे के दौरान 20 फरवरी 2023 से 22 मई 2023 के बीच आंकड़े जुटाए गए. इस दौरान 68 फीसदी भारतीय वयस्कों ने माना कि दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा है. 55 फीसदी लोगों की सोच पीएम मोदी के प्रति अनुकूल है. वो अगले साल आम चुनाव के दौरान फिर से पीएम मोदी को देश की सत्ता संभालते हुए देखना चाहते हैं.
लगभग दस में से सात भारतीयों ने कहा कि हाल के वर्षों में देश का प्रभाव दुनिया में मजबूत हो रहा है. जिन 23 देशों में यह सर्वे कराया गया उसमें अमेरिका के अलावा कनाडा, इटली, जर्मनी, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया आदि शामिल हैं. यहां 28 प्रतिशत लोगों मानना है कि दुनिया में भारत का कद अब बढ़ गया है. इन 23 में से 12 देशों के 32 प्रतिशत लोगों का यह भी मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक स्तर पर सही फैसले लेते हैं.
इस्राइल के लोगों को भारत पर सबसे ज्यादा भरोसा
इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस्राइल के लोगों को भारत पर सबसे ज्यादा भरोसा है। वहां के 71 फीसदी लोग भारत पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं।
30,861 वयस्कों से बातचीत पर आधारित सर्वे
बता दें, ये भारत के वैश्विक प्रभाव पर प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा किए गए एक प्रमुख नए अध्ययन के निष्कर्षों में से हैं। भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी से पहले मंगलवार को भारत सहित 24 देशों के 30,861 वयस्कों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित सर्वे सामने आया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक विचारों, भारत की वैश्विक शक्ति के दायरे और अन्य देशों के बारे में भारतीयों के विचारों की जांच की गई। अध्ययन में पिछले साल प्यू द्वारा किए गए अलग-अलग सर्वेक्षणों के परिणामों को भी शामिल किया गया है। इसमें कहा गया है कि मोदी सरकार की विदेश नीति के कारण आज वैश्विक स्तर पर भारत की सकारात्मक छवि बनी है।
इन तीन देशों के प्रति अच्छे विचार
वहीं, भारतीयों के बीच अमेरिका, रूस और चीन के बारे में औरों से अलग विचार हैं। 65 फीसदी भारतीय वयस्क अमेरिका को अनुकूल दृष्टि से देखते हैं, जबकि विश्व स्तर पर अमेरिका के लिए औसत अनुकूलता रेटिंग 59 फीसदी है। करीब 57 फीसदी भारतीय रूस को अनुकूल दृष्टि से देखता है, जबकि 23 अन्य देशों के मात्र 14 फीसदी लोगों के समान विचार हैं।
भारत में जिन देशों को सबसे ज्यादा नापसंद किया जाता है, वे चीन और पाकिस्तान हैं। 67 फीसदी लोगों ने बीजिंग और 73 फीसदी ने इस्लामाबाद के प्रति नकारात्मक रवैया दिखाया।
इस सर्वे के नतीजे ऐसे वक्त में आए हैं, जब दिल्ली में जी-20 देशों की समिट होने जा रही है। इसके मुताबिक भारत के बारे में दुनिया के कुल 23 बड़े देशों के लोग सकारात्मक राय रखते हैं। नतीजों के अनुसार 46 फीसदी वयस्क ऐसे हैं, जो मानते हैं कि नरेंद्र मोदी भारत के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। 34 फीसदी की राय है कि वह औसत काम कर रहे हैं। भारत के बारे में सबसे ज्यादा प्यार इजरायल में दिखा है। सर्वे के अनुसार 71 फीसदी इजरायली भारत के बारे में अच्छी राय रखते हैं। बता दें कि इजरायल और भारत अब I2U2 संगठन में भी साथ हैं। इसमें अमेरिका और यूएई भी शामिल हैं।