28.1 C
New Delhi
Saturday, September 23, 2023

हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़ कर करें भागीदारी : कृषि मंत्री श्री पटेल

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर “हर घर तिरंगा” अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि श्रावण मास में पर्यावरण-संरक्षण के लिये पौधा अवश्य लगायें।

 

मंत्री श्री पटेल ने हरदा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक में “हर घर तिरंगा” और “अंकुर” अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये जन-प्रतिनिधियों का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आजादी के अमृत महोत्सव में चलाये जा रहे अभियानों में सभी नागरिक को सहभागी बनने के लिये जागरूक और प्रोत्साहित करें। मंत्री श्री पटेल ने आजादी के अमृत महोत्सव में प्रत्येक गाँव में 75-75 पौधे लगाने के साथ ही प्रत्येक परिवार से एक पौधा लगाने की अपील की।

 

बैठक में बताया गया कि “हर घर तिरंगा” अभियान में नागरिकों को तिरंगा उपलब्ध कराने के लिये जिले में डेढ़ लाख तिरंगे झण्डों की व्यवस्था की गई है। वितरण के लिये 80 केन्द्र बनाये गये हैं, जिनसे रियायती दर पर तिरंगा प्राप्त किया जा सकता है। जन-प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
क्रमांक : 3949H $ /बृजेन्द्र शर्मा/अलूने

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles