नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। संसद के विशेष सत्र को लेकर बुधवार (9 सितंबर) को सरकार का एजेंडा सामने आ गया। संसद के स्पेशल सेशन में आजादी के 75 सालों पर संविधान सभा से लेकर आज तक की उपलब्धियां पर चर्चा होगी। सरकार द्वारा जारी बुलेटिन और चार बिलों का भी जिक्र किया गया है।
सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद सत्र के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर विधेयक सूचीबद्ध किया। साथ ही एडवोकेट बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल 2023, पोस्ट ऑफिस बिल शामिल है।
Govt lists bill on appointment of Chief Election Commissioner, other election commissioners for Parliament session beginning Sep 18: Bulletin
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2023
स्पेशल सेशन चालू होने से पहले सरकार ने 17 सितंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। जानकारी के लिए बता दें कि विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में प्रश्नकाल और गैर सरकारी कामकाज नहीं होगा।