नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय और प्रेरणादायक पहल ‘परीक्षा पे चर्चा’ को वैश्विक मान्यता मिली है। वर्ष 2025 में आयोजित इस कार्यक्रम के आठवें संस्करण को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया है। यह रिकॉर्ड “एक महीने में नागरिक सहभागिता मंच पर सर्वाधिक लोगों के पंजीकरण” के लिए प्रदान किया गया है। इस रिकॉर्ड में 3.53 करोड़ वैध पंजीकरण दर्ज हुए।
‘परीक्षा पे चर्चा’ (PPC) की शुरुआत 2018 में हुई थी। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ संवाद का एक अभिनव प्रयास है, जिसमें प्रधानमंत्री विद्यार्थियों के परीक्षा तनाव को दूर करने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और MyGov के सहयोग से आयोजित किया जाता है।
शिक्षा को जनांदोलन बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, स्कूली शिक्षा सचिव संजय कुमार और MyGov के CEO समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रिकॉर्ड की घोषणा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक ऋषि नाथ ने की।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि –
“प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में परीक्षाएं अब डर की नहीं, उत्सव की अनुभूति बन गई हैं। यह शिक्षा के प्रति राष्ट्रीय सोच को प्रतिबिंबित करती है।”
21 करोड़ दर्शकों ने देखा कार्यक्रम
PPC 2025 को विभिन्न डिजिटल और टेलीविज़न प्लेटफॉर्म्स पर 21 करोड़ से अधिक दर्शकों ने देखा। यह भारत में शिक्षा को लेकर आमजन की भागीदारी और जागरूकता का प्रमाण है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे जनता के भरोसे का प्रतीक बताया, जबकि जितिन प्रसाद ने कहा कि –
“यह कार्यक्रम तकनीक और शिक्षा को जोड़ने का अनूठा माध्यम बन चुका है।”
एक समावेशी और तनावमुक्त शिक्षा की ओर कदम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप परीक्षा पे चर्चा विद्यार्थियों के लिए एक स्व-अभिव्यक्ति, आत्मविश्लेषण और आत्मविकास का मंच बन चुका है। यह रट्टा शिक्षा के बजाय अनुभव-आधारित, आलोचनात्मक और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देता है।
A matter of great delight and personal satisfaction to accept the Guinness World Record for ‘Pariksha Pe Charcha’ with Shri @AshwiniVaishnaw and Shri @JitinPrasada. #PPC2025 has set a world record with 3.53 crore+ registrations and over 21 crore viewership on television.… pic.twitter.com/9wV5DB4dZi
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 4, 2025