नई दिल्ली, 27 अगस्त (वेब वार्ता)। केन्द्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति युवाओं को नई दिशा देगी और यह देश को अग्रणी राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को पूरा करने में मददगार साबित होगी।
श्री चौबे ने कल रात यहां समिट इंडिया के ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भागीदारी सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ हम नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं और यह युवाओं का भविष्य संवारने में महती भूमिका अदा करेगी। इससे देश को पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करने बहुत मदद मिलेगी।
चिकित्सा क्षेत्र में उपयोग होने वाली ऑक्सीजन की उपलब्धता को सुलभ बनाने और
आत्मनिर्भर भारत की भागीदारी में अपना योगदान देने के लिए UCS Wellness Pvt Ltd. @go2therapy को राष्ट्रीय पुरस्कार Dr. APJ अब्दुल कलाम आवर्ड से सम्मानित किया गया।#AatmaNirbharBharat #आत्मनिर्भर_भारत pic.twitter.com/hQaQuk27c9— Summit India (@SummitIndiaorg) August 27, 2022
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष अनिल सहस्त्रबुद्धे ने इस मौके पर कहा, “भारत आत्मनिर्भर हो गया है, आज देश में एक कलम की निब से लेकर उपग्रह बनाये जा रहे हैं। हमें युवाओं की तकनीकी शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। कौशल आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से हम अधिक उद्यमी तैयार कर सकते हैं। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।”
आपकी उपस्थिति और हौसला अफ़ज़ायी के लिए बहुत धन्यवाद और आभार।हम आपके उद्बोधन के एक एक शब्द पे अमल करते हुए राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करते रहेंगे 🙏🏻🙏🏻@narendramodi @PMOIndia @AmitShah @PTI_News @AICTE_INDIA @adsahasrabudhe @ShyamSJaju @maheshverma05 @bjpmaheshverma1 @ShilpaPuri8 https://t.co/6xbeGOK1Dj
— Summit India (@SummitIndiaorg) August 27, 2022
समिट इंडिया के अध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत, भारत के विकास के बुनियादी ढांचे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समिट इंडिया के माध्यम से हमारा उद्देश्य सरकार की शिक्षा और रोजगार की नीतियों के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा, ‘‘हम जमीनी स्तर पर जनता तक पहुंचेंगे, इसे सफल बनायेंगे। इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लोग आत्मनिर्भर होने लगेंगे ओर आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा होगा।
समिट इंडिया के महासचिव महेश वर्मा ने कहा, ‘‘इस आयोजन के पीछे हमारा उद्देश्य न केवल विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरुकता पैदा करना है बल्कि विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों द्वारा किये गये सफल कार्यों की सराहना भी करना है। इस अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, चिकित्सा विज्ञान, दर्शन, सकारात्मक दृष्टिकोण और उनकी उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि पुरस्कार 2022 के साथ कुछ योग्य आत्मनिर्भर राष्ट्रीय नायकों को सम्मानित किया गया।