26.1 C
New Delhi
Tuesday, May 30, 2023

National News : अतीक अहमद को 36 घंटे का सफर कर प्रयागराज लाने की तैयारी, मेडिकल टेस्ट भी

साबरमती, (वेब वार्ता)। उमेशपाल पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ आरोपी हैं. अतीक अहमद जहां गुजरात के साबरमती जेल में बंद है तो वहीं, अशरफ बरेली जेल में कैद है. यूपी पुलिस गैंगस्टर अतीक को गुजरात जेल से प्रयागराज लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए पुलिस रविवार को अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंची थी.बताया जा रहा है.

पुलिस अतीक को सड़क के रास्ते से प्रयागराज लाएगी. इसमें करीब 36 घंटे का समय लग सकता है. यूपी पुलिस अतीक को दोपहर 3 बजे साबरमती जेल से लेकर निकलेगी. इससे पहले अतीक का मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक अतीक से पुलिस प्रयागराज में उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी.अतीक के प्रयागराज लाने के लिए पुलिस शिवपुरी से झांसी का रूट लेगी. वहीं अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा सकता है. इससे पहले शुक्रवार रात को गुजरात की जेलों में करीब 1700 पुलिसकर्मियों और अफसरों ने अचानक सर्च अभियान चलाया था. इनमें से सबसे खास रही साबरमती जेल, जिसमें अतीक अहमद को रखा गया है.

अतीक को लाने गई यूपी पुलिस और एसटीएफ की टीम काफी फूंक-फूंककर कदम रख रही है। पुलिस, दो वज्र वाहन, गाड़ियों और अन्‍य तैयारियों के साथ साबरमती जेल पहुंची है। माना जा रहा है कि पुलिस अदालत से दस्तावेज तैयार कराकर अतीक को प्रयागराज लाने की तैयारी में है। प्रयागराज पुलिस के साथ एक टीम लखनऊ की भी है। पुलिस ट्रांजिट रिमांड तैयार कर अतीक को यहां लाएगी। लेकिन यूपी पुलिस के आला अफसर इस बारे में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक को लाने कई टीम कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रही है। इसके बाद अतीक से पूछताछ की जाएगी।

गुजरात की 17 जेलों में हुई थी छापेमारी

बता दें कि शुक्रवार रात गुजरात पुलिस ने एक व्यापक अभियान के तहत वहां की 17 जेलों में एक साथ छापेमारी की और 16 मोबाइल फोन, घातक वस्तुएं और मादक पदार्थ बरामद किए। इस अभियान में 1,700 पुलिसकर्मी शामिल थे। अहमदाबाद जेल में बंद अतीक के आईफोन से बातचीत करके उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का खुलासा होने के बाद गुजरात पुलिस की ओर से लिया गया यह बड़ा ऐक्‍शन है।

अभियान में शामिल कई अधिकारियों ने जेल गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए शरीर पर कैमरे लगा रखे थे। छापेमारी का मकसद यह पता लगाना था कि जेलों में कोई अवैध गतिविधि तो नहीं हो रही। साथ ही इसका उद्देश्य यह जानना था कि कैदियों को कानून के तहत सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आईफोन से अतीक और अशरफ करते थे बातचीत

उमेश पाल की हत्या के बाद प्रयागराज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया था। हत्याकांड में जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दावा किया था कि अहमदाबाद जेल में बंद अतीक और बरेली जेल में बंद अशरफ अपने गुर्गों के साथ आईफोन से जुड़े थे। उमेश की हत्या से पहले तक फोन पर एक दूसरे से बात करते थे। पुलिस मुठभेड़ में मारा गया उस्मान ने भी मरने से पहले पुलिस को बयान दिया था जेल में बंद अतीक ने उसे फोन पर अपना बेटा कहा था। इससे पूर्व अहमदाबाद जेल में बंद अतीक ने बमरौली के प्रॉपर्टी डीलर जैद को कॉल करके धमकाया था। उसका आडियो वायरल हुआ। इसके बाद धूमनगंज पुलिस ने जेल से धमकाने में अतीक के खिलाफ केस दर्ज किया था।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्‍या

बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर उमेश पाल की हत्‍या कर दी गई थी। उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे उसी दौरान गली के बाद कार से निकलते समय उन पर गोलियां बरसाई गईं। अतीक का बेटा असद इस हत्‍याकांड का मुख्‍य आरोपी है। वह फरार है। उस पर और चार अन्‍य शूटरों पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है। अतीक की पत्‍नी भी इस मामले की फरार इनामी है। पुलिस ने इस हत्‍याकांड में शामिल रहे दो अपराधियों को पिछले दिनों एनकाउंटर में मार गिराया था।

यूपी सहित कई राज्‍यों में ताबड़तोड़ छापेमारी

यूपी समेत कई राज्यों में पुलिस और एसटीएफ की टीम पहले ही छापामारी कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की एक टीम छापामारी और पूछताछ के लिए गुजरात भी गई थी। अब यूपी पुलिस अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से पूछताछ के बाद उसे यहां लाने की कोशिश में है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles