16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 5, 2023

मोदी सरकार देश के हर नेशनल हाइवे और हर जिले में बनाएगी हेलिपेड : मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर, (वेब वार्ता)।  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने केंद्र की मोदी सरकार की एक बड़ी तैयारी का मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे मोदी सरकार लोगों की जान बचाने के लिए गंभीर है और इसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने कहा कि मुलायम सिंह जी का जाना  केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने केदारनाथ हादसे पर दुःख जताते हुआ कहा कि कोई भी दुर्घटना केवल उन परिजनों को ही दुःख नहीं देती बल्कि पूरे देश को और सरकार को भी दुःख देती है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि इसलिए हमारी कोशिश है कि दुर्घटना के बाद के जो गोल्डन आवर्स होते हैं जिनमें घायल की जान बचाई जा सकती है वो महत्वपूर्ण होते हैं उसपर फोकस रहे। सिंधिया ने कहा दुनिया की तरह भारत में भी मोदी सरकार आधुनिक वातावरण तैनात करने की कोशिश कर रही है।

सिंधिया ने कहा कि किसी भी दुर्घटना या विषम परिस्थितियों में हवाई सेवाओं की बहुत उपयोगिता रहती है। हमारी कोशिश है कि सभी प्रदेश सरकारों के साथ चर्चा कर हर जिले में हेलीपेड बनाये जाएं इसके लिए हमारे मंत्रालय ने एक  SOP (स्टेंडर्ड ऑपरेशनल प्रोसीजर) जारी किया है। मंत्रालय द्वारा 780 जिलों के कलेक्टर्स के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भूतल परिवहन मंत्रालय से चर्चा कर नए राष्ट्रमार्गों पर 200 – 300 किलोमीटर पर हेलीपेड की व्यवस्था की जायेगी क्यों कि यदि कभी आपदा आये तो वहां से लोगों को इवेक्यूशन कराया जा सके।  इसकी शुरुआत “प्रोजेक्ट संजीवनी” के आधार पर हम ऋषिकेश से करेंगे। जहाँ 125 किलोमीटर की रेडियस में हेलीकॉप्टर तैनात रहेगा, जिससे कभी कोई दुर्घटना हो तो घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles