New Delhi: जवाहरलाल यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्रनेता उमर खालिद (Umar Khalid) की गिर’फ्ता’री पर राजनीतिक हलकों से ती’खी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि मुस्लिम होने के चलते खालिद की गिर’फ्तारी हुई।
उन्होंने (Mehbooba Mufti) कहा कि कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) और कोमल शर्मा (Komal Sharma) बाहर घूम रहे हैं जबकि उमर और सफूरा जे’ल में हैं। मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा कि भारत में किसी को जेल होगी या नहीं, यह अपरा’ध नहीं, धर्म तय करता है। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने कहा कि यह शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को फं’साने की सा’जिश है।
बीजेपी ने मुफ्ती को दिया जवाब
मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सोमवार दोपहर को ट्वीट किया, “अपरा’ध नहीं, बल्कि भारत में धर्म तय करना है कि आपको जे’ल होगी या नहीं। यह कोई संयोग नहीं कि उमर और सफूरा जे’ल में हैं लेकिन कपिल और कोमल बाहर घूम रहे हैं।”
मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के ट्वीट पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा कि ‘महबूबा मुफ्ती जैसे लोग केवल प्रासंगिक बने रहने की कोशिश कर रहे हैं। तथ्य ये है कि दिल्ली में दं’गे पूरी तरह प्लान करके किए गए।’
Not crime but religion determines if one is to be jailed in India. No coincidence that Umar & Safoora are imprisoned but a Kapil & Komal are out & about https://t.co/XiXQd0VhJm
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 14, 2020
भूषण और यादव ने जताई हैरानी
प्रशांत भूषण (Prashant Bhushan) ने अपने ट्वीट में कहा, “सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव, जयति घोष और अपूर्वानंद का नाम लेने के बाद अब उमर खालिद की गिर’फ्तारी से दिल्ली दं’गे की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के दुर्भावनापूर्ण नजरिए को समझने में कोई संदेह नहीं बचा है। यह पुलिस की ओर से जांच की आड़ में शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को फं’साने की साजिश है।”
Umar Khalid's arrest by Delhi police after naming Yechury, Yogendra Yadav, Jayati Ghosh& Apoorvanand, leaves no doubt at all about the malafide nature of it's investigation into Delhi riots. It's a conspiracy by the police to frame peaceful activists in the guise of Investigation
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) September 14, 2020
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने कहा, ‘हैरान हूं कि आ’तंक’वाद विरो’धी कानून UAPA का इस्तेमाल एक युवा और आदर्शवादी उमर खालिद को गिर’फ्तार करने के लिए किया गया। जिसने हमेशा किसी न किसी रूप में हिं’सा और सांप्र’दायि’कता का वि’रोध किया है। वो निस्संदेह उन नेताओं में से हैं, जो भारत के हकदार हैं। दिल्ली पुलिस भारत के भविष्य को लंबे समय तक हिरा’सत में नहीं रख सकती।’
Shocked that an anti-terror law UAPA has been used to arrest a young, thinking, idealist like @UmarKhalidJNU who has always opposed violence and communalism in any form.
He is undoubtedly among the leaders that India deserves.@DelhiPolice can't detain India's future for long.— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) September 14, 2020
उमर खालिद की गिर’फ्तारी पर ऐक्टर प्रकाश राज, ऐक्ट्रेस गौहर खान ने भी ट्वीट किए हैं। उन्होंने खालिद की गिर’फ्तारी को श’र्मनाक करार दिया।
SHAME..if we don’t raise our VOICE against this WITCH-HUNT now.. we should be ASHAMED ..#StandWithUmarKhalid #FreeUmarKhalid #justasking pic.twitter.com/5QwSLlivb1
— Prakash Raj (@prakashraaj) September 14, 2020
Hahahahahhaha where r these ppl ???? No arrests at all ! At all !!! N Umar khalid gets arrested ! Ofcourse🙄🙄🙄🙄🙄 sad sad sad ! #ReleaseUmarKhalid https://t.co/UHqvpAVDX6
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) September 14, 2020
दिल्ली पुलिस की एफआईआर के अनुसार, खालिद ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान नागरिकों से बाहर निकलकर सड़कें ब्लॉक करने को कहा ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रॉपे’गैंडा फैलाया जा सके।