16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 5, 2023

सलमान के ‘राम’ पर छिड़ गया ‘महाभारत’… खुर्शीद के बयान पर बीजेपी और विहिप लाल, साधु-संतों ने भी लगाई फटकार

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को ‘भगवान राम’ बताया तो सियासी मैदान में ‘महाभारत’ छिड़ गया। विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ‘चाटुकारिता की पराकाष्ठा’ और ‘महापरिक्रमावादी’ जैसे उलाहने दे रही है तो विश्व हिंदू परिषद ने ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’ का दावा कर दिया है। वहीं, साधु-संत कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति ‘राम’ या ‘भरत’ नहीं हो सकता। राहुल गांधी के सिर्फ टी शर्ट पहनकर ठंड में घूमने पर कोई उन्हें ‘भगवान’ बता देगा और फिर ऐसा हंगामा मच जाएगा, यह राजनीति का विद्रूप चेहरा ही माना जाएगा। बहरहाल, सलमान के ‘राम’ पर मचे ‘महाभारत’ पर विस्तार से बात करते हैं…

राहुल को राम बताते ही खुर्शीद पर पिल पड़ी बीजेपी

भाजपा ने कहा है कि कांग्रेस के नेता महापरिक्रमावादी हैं और उन्हें गांधी-नेहरू परिवार के अलावा कोई और नजर नहीं आता है। खुर्शीद के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि चाहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हों या सलमान खुर्शीद या कांग्रेस के कोई अन्य नेता, ये सभी महापरिक्रमावादी हैं जिन्हें गांधी-नेहरू परिवार के अलावा कोई और नजर नहीं आता। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ट्रेडमिल वॉक और फोटोबाजी करार देते हुए चुग ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शुक्र है कि भगवान राम को काल्पनिक कथा और कहानी बताने वाले एवं अयोध्या में बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने का बयान देने वाले कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं को अब भगवान श्री राम की याद तो आई।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश की जनता सलमान खुर्शीद के बयान को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं। देशवासियों को इनकी परिक्रमावादिता की सच्चाई मालूम है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यह कांग्रेस का अहंकार है कि उन्होंने गांधी नेहरू परिवार के अलावा किसी और नेता को सम्मान नहीं दिया। सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री और नरसिम्हा राव जैसे नेताओं का भी अपमान किया लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण देश की अवसरवादी पार्टियां संकट में हैं।

कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता। कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती…उन्होंने जो कहा हम उसकी निंदा करते हैं।

-आचार्य सत्येंद्र दास, के मुख्य पुजारी, राम जन्मभूमि, अयोध्या

राहुल के साथ कांग्रेसी क्यों नहीं पहनते टी शर्ट?

वहीं, दिल्ली बीजेपी के नेता दुष्यंत गौतम ने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ राहुल ही क्यों उनके साथ चलने वाले कांग्रेसियों को भी तो टी शर्ट में ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल राम हैं तो उनके साथ में चलने वाले कांग्रेसी उनकी सेना ही तो हैं। दुष्यंत ने कहा, ‘राम के अवतार हैं तो राम की सेना भी तो उनके साथ होती है। (राहुल की) सेना क्यों नहीं कपड़े उतार के घूमती है? उनकी सेना को भी कपड़े उतार के घूमना चाहिए। राहुल गांधी को अपनी सेना को भी बताना चाहिए कि वो क्या लेते हैं ऐसा। क्यों इतना कपड़ा खराब करवा रहे हैं इन कांग्रेसियों का?’

चाटुकारिता में लीन हैं कांग्रेसी: बीजेपी नेता

वहीं, उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्‍ठ प्रवक्‍ता हरिश्‍चंद्र श्रीवास्‍तव ने खुर्शीद के बयान को ‘चारण संस्‍कृति’ बताया। ध्यान रहे कि मध्ययुगीन, विशेषकर राजपूताने में राजाओं के दरबारों में उनकी वीरता आदि का गुणगान करने वाली जाति को ‘चारण’ कहा जाता है। श्रीवास्तव ने कहा, ‘ऐसे महापुरुष जिनकी पूरी दुनिया अनुकरण करती है और जो अखिल ब्रह्मांड के नायक के रूप में जाने जाते हैं, जिनकी लोग वंदना, उपासना करते हैं, ऐसे भगवान श्रीराम से राहुल जी की तुलना करने से पहले सलमान साहब को सौ बार सोचना चाहिए था।’ उन्होंने कहा, ‘वो बैरिस्‍टर हैं लेकिन उनकी भाषा राजशाही के चारण परंपरा की प्रतीक है।’

भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते, जबकि उनकी खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती है। उनकी खड़ाऊं लेकर हम (कांग्रेसी) चल रहे हैं। खड़ाऊं उत्तर प्रदेश आ चुकी है, तो राम जी भी आ ही जाएंगे।

-सलमान खुर्शीद, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

हिंदुओं की भावना आहत करने के लिए दिया बयान: बीजेपी प्रवक्ता

उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने खुर्शीद के बयान को चाटुकारिता की पराकाष्ठा करार दिया। उन्होंने कहा, ‘हम सबके आराध्य मर्यादा पुरूषोत्तम राम से एक ऐसे व्यक्ति की तुलना करना, जो भ्रष्टाचार के आरोप में जमानत पर बाहर है…, यह दर्शाता है कि कांग्रेस के नेता चाटुकारिता में कोई कमी नहीं करते हैं।’ उन्होंने कहा कि यह भाजपा की विचारधारा की भी जीत है क्योंकि यही कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक बता चुकी है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का वक्तव्य है कि लोग मंदिर लड़कियां छेड़ने जाते हैं। अगर वोट पाने के लिए ओछी और घटिया राजनीति करनी पड़े तो यह कांग्रेस पार्टी के नेताओं के डीएनए में है कि वह इससे गुरेज नहीं करेंगे।’ भाटिया ने कहा कि खुर्शीद बयान हिंदुओं की भावनाएं आहत करने वाला है। भाटिया ने कहा, ‘ना केवल हिन्दू समाज की बल्कि पूरे भारत की भावनाओं को आहत करने का काम कांग्रेस ने किया है। भगवान राम से तुलना करना अपने आप में दुस्साहस है और जनता इसका जरूर जवाब देगी’

साधु-संतों ने जताई नाराजगी

वहीं, अयोध्या में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सलमान खुर्शीद के बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति भला भगवान कैसे हो सकता है? आचार्य बोले, ‘कोई भी व्यक्ति भगवान राम नहीं हो सकता, न ही भरत हो सकता। कभी भी राहुल गांधी की तुलना राम से नहीं की जा सकती…उन्होंने जो कहा हम उसकी निंदा करते हैं।’ वहीं, तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने आक्रोश जाहिर करते हुए खुर्शीद को फटकार लगाई। उन्होंने कहा,’ये सोच रहे हैं कि रामलीला का अभिनय शुरू करे, शायद जनता माफ कर दे। राहुल गांधी के मुंह से तो कभी जय श्रीराम नहीं सुना। जय श्रीराम बोलिए। रामभक्त बनने का मतलब क्या है, जय श्रीराम बोलिए।’

विहिप की घोषणा- विनाश काले विपरीत बुद्धि

उधर, विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने खुर्शीद के बयान को विनाश काले विपरीत बुद्धि की संज्ञा दी है। विहिप ने इस बयान के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से माफी मांगने की भी मांग की है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जिस कांग्रेस ने भगवान राम के अस्तित्व को सिरे से नकार दिया था, यहां तक कि देश की सर्वोच्च अदालत में यूपीए सरकार के कार्यकाल में हलफनामा तक दायर कर कह दिया था कि राम तो इस देश में हुए ही नहीं, उस कांग्रेस को आज भगवान राम और उनके खड़ाऊं की याद आ रही है। भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से करने को निंदनीय करार देते हुए विहिप ने कहा कि देश का हिंदू समाज इसे कतई स्वीकार नहीं करेगा। कांग्रेस समाप्ति की ओर है और यह बयान विनाश काले विपरीत बुद्धि का परिचायक है।

सलमान ने क्या कहा था, जान लीजिए पूरी बात

ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित सर्किट हाउस में सोमवार को पहुंचे सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के उत्तर प्रदेश में व्‍यापक रूप से न आने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा, ‘भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते, जबकि उनकी खड़ाऊं बहुत दूर तक जाती है। उनकी खड़ाऊं लेकर हम (कांग्रेसी) चल रहे हैं। खड़ाऊं उत्तर प्रदेश आ चुकी है, तो राम जी भी आ ही जाएंगे।’ खुर्शीद ने कहा, ‘राहुल गांधी एक ‘योगी’ की तरह तपस्या कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी की क्षमता सीमित नहीं है। वो ‘सुपर ह्यूमन’ हैं। कड़ाके की सर्दी में टीशर्ट पहने निकलते हैं और कहते हैं कि तपस्या कर रहा हूं।’ खुर्शीद ने बीजेपी पर नफरत की राजनीति करना का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत फैलाकर देश को तोड़ रही है। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया कि दूसरे देश चले जाओ, यह देश की मानसिकता को खंडित करने की कोशिश है। सलमान खुर्शीद उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के संयोजक हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles