प्रयागराज, 15 अप्रैल (वेब वार्ता)। माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। अतीक को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर आए थे। पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया।
गोली मारने वाले आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कोर्ट से कस्टडी में मिलते ही मारने का प्लान बनाया गया था। मीडिया चैनल की तरह एक नया माइक अरेंज किया गया, मीडिया कर्मी बनकर लवलेश, सन्नी, अरुण नाम के लोग लगातार मीडिया कवरेज के दौरान साथ घूम रहे थे। आज मेडिकल के दौरान जैसे ही जब मीडिया बाईट लेने की कोशिश में था, तभी फायरिंग की। गिरफ्तार किए गए तीनों हमलावरों के नाम भी सामने आ गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद पर गोली चलाने वाले हमलावरों में अरुण मौर्या, नवीन तिवारी और सोनू शामिल था।
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है। अतीक और अशरफ पुलिस की कस्टडी में थे। पुलिस टीम ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर आज कई जगहों पर छापेमारी की थी।
हाल ही में अतीक के बेटे असद का हुआ एनकाउंटर
पुलिस टीम ने शहर के चकिया, कसारी मसारी और पीपल गांव इलाके में छापेमारी की थी। अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था। इससे पहले अतीक का बेटा असद अहमद 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मारा गया था, इसके साथ यूपी एसटीएफ ने शूटर गुलाम को भी मार गिराया था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान कसारी मसारी इलाके में दो पिस्टल और 58 कारतूस बरामद किए थे। इसके साथ ही एक पिस्टल विदेशी और एक इंडियन भी थी। बरामद हुए 58 कारतूस में पांच पाकिस्तानी हैंय कसारी मसारी इलाके में अतीक और अशरफ की निशानदेही पर ही ये हथियार बरामद हुए हैं।
मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :
- अतीक के वकील विजय मिश्रा के मुताबिक गोलियां सिर्फ अतीक और अशरफ को लगीं.
- मिश्रा ने बताया कि दोनों को धूमनगंज थाने से मेडिकल के लिए ले जाया गया था.
- अतीक के वकील का कहना है कि आज पहले की तुलना में कम पुलिस बल था.
- उन्होंने कहा कि जहां पर पत्रकार खड़े थे, वहां भीड़ में से अतीक और अशरफ पर फायरिंग की गई.
- घटना के वक्त अतीक और अशरफ के पैरोकार वकील थोड़ी दूरी पर खड़े थे.
- इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
- अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम के शव को आज ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया था.
- उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को झांसी में हुए एनकाउंटर में अतीक के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम हसन को मार गिराया था.
- बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल के हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अतीक आरोपी था.
- अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड मामले में हाल ही में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. इसके लिए अतीक अहमद को करीब एक पखवाड़े में दूसरी बार गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश के नैनी सेंट्रल जेल लाया गया था.