भोपाल, 07 मई (अकबर खान)। राजधानी भोपाल में आगामी 10 मई से मध्य प्रदेश आर्म्स स्पोर्ट रेसलिंग चैंपियनशिप 2022 का आगाज होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की पंजा कुश्ती की कई टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता में लगभग 10 तरह के वेट केटेगरी के प्रतिभागी हिसा लेंगे।
वहीं 50 से 110 किलो ग्राम के बाद ओपन चैंपियनशिप रहेगी। हर केटेगरी में 3 ट्रॉफी रहेंगी और चैंपियन ऑफ चैंपियन को 50000 रुपए का नगद पुरस्कार के साथ-साथ चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। चैंपियनशिप का संचालक अनवर पाशा और उपसंचालक आशीष सिंह द्वारा बोट क्लब होटल रंजीत के पास किया जाएगा। पंजाब प्रतियोगिता के साथ-साथ शहर के वरिष्ठ पत्रकारों और समाज सेवकों का भी सम्मान किया जाएगा।