28.1 C
New Delhi
Wednesday, October 4, 2023

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने रक्षाबंधन, जनमाष्टमी के दिन रखी परीक्षा, छात्र नाराज़

लखनऊ विश्वविद्यालय के स्नातक छठे और चौथे सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है। बीए, बीएससी और बीकॉम के परीक्षा कार्यक्रम ने छात्र-छात्राओं की समस्या बढ़ा दी है। तीनों ही पाठ्यक्रम के परीक्षा कार्यक्रम को बनाते समय प्रमुख त्योहारों की छुट्टियों का ध्यान नहीं रखा गया। रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी त्योहार के दिन भी परीक्षा रख दी है।

लखनऊ विश्वविद्यालय चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 10 अगस्त से शुरू हो रही है। 11 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन उर्दू और संस्कृत की परीक्षा दोपहर की पाली में है। वहीं जन्माष्टमी के दिन 19 अगस्त को पॉलीटिकल साइंस, टीटीएम और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा करायी जाएगी। बीए छठे सेमेस्टर की परीक्षा 29 जुलाई से हैं। 11 अगस्त रक्षाबंधन के दिन एआईएच, एमआईएच, एशियन कल्चर, अरब कल्चर और अरेबिक की परीक्षा है।

19 अगस्त जन्माष्टमी के दिन इन्हीं विषयों के तृतीय प्रश्न पत्र हैं। इसी तरह बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर में 11 को कॉन्टेम्परेरी ऑडिट, 19 अगस्त को एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट एंड डाक्युमेंटेशन की परीक्षा है। बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा दस अगस्त से शुरू हो रही है। जिसमें 19 अगस्त को जियोलॉजी, बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षा के अन्तर्गत 11 अगस्त रक्षाबंधन एवं 19 अगस्त जन्माष्टमी के दिन गणित विषय की परीक्षा करायी जानी है।

 

छात्रों ने ट्विटर पर बतायी अपनी समस्या

रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दिन परीक्षाएं रखने की वजह से बीए, बीएससी और बीकॉम के छात्र बड़ी संख्या में परेशान हैं। हास्टल में रहने वाले छात्रों के साथ शहर के छात्र-छात्राएं भी परेशान हैं। छात्र-छात्राओं ने ट्विटर पर लखनऊ विश्वविद्यालय से मांग की है कि प्रमुख त्योहारों पर होने वाली परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया जाए।

छात्र परेशान न हों, बीए, बीएससी, बीकॉम में जो परीक्षा रक्षाबंधन (11 अगस्त) और 19 अगस्त (जन्माष्टमी ) के दिन हैं। उन तिथियों को जल्द संशोधित किया जाएगा।

दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता एलयू

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,147FollowersFollow

Latest Articles