New Delhi: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन 5.0 के पहले ही दिन आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Gas Cylinder Price) दिल्ली में 11.50 रुपये प्रति सिलेंडर महंगा हो गया। अब नई कीमतें बढ़कर 593 रुपए पर आ गई है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम आज से बढ़ाए गए हैं।
कोलकाता में 31.50 रुपए, मुंबई में 11.50 रुपए और चेन्नई में 37 रुपए महंगा हो गया है। इससे पहले मई में कीमत में 162.50 रुपए की बड़ी कटौती की गई थी। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 110 रुपए बढ़कर 1139.50 रुपए हो गया है।
फटाफट चेक करें नए दाम (LPG Price in india 01 June 2020)
IOC की वेबसाइट पर दिए दाम के मुताबिक, अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 593 रुपए हो गई है जो 581.50 रुपये थी।
वहीं, कोलकाता में 616.00 रुपए, मुंबई में 590.50 रुपये और चेन्नई में 606.50 रुपये पर गई है जो क्रमश: 584.50 रुपये, 579.00 रुपये और 569.50 रुपये हुआ करती थी।
19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर इतना हुआ महंगा
19 किलोग्राम LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है जो पहली जून से लागू हो गए हैं। दिल्ली में 19 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर 110 रुपये महंगा हुआ है। इससे पहले गैस सिलेंडर की कीमत 1029.50 रुपये थी जो पहली जून से बढ़कर 1139.50 रुपये पर आ गई है।
इसी प्रकार, कोलकाता में इसकी कीमतें बढ़कर 1193.50 रुपये, मुंबई में 1087.50 रुपए और चेन्नई में 1254.00 रुपये पर आ गई है।
महंगा हुआ हवाई जहाज का तेल
1 जून को विमान ईंधन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 11030.62 रुपए प्रति किलोलीटर बढ़कर 33,575.37 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है। एटीएफ का हवाई जहाज में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होता है।
केरोसीन की कीमतों में कटौती
हालांकि तेल कंपनियों ने केरोसीन की कीमतों कटौती की है। दिल्ली केरोसीन फ्री सिटी घोषित है। इसलिए यहां कीमतें जारी नहीं होती। कोलकाता में 1 जून को एक लीटर केरोसीन की कीमत 12.12 रुपए घटकर 15.73 रुपए प्रति लीटर हो गई, जो पहले 27.85 रुपए प्रति लीटर थी। इसी तरह मुंबई में एक लीटर केरोसीन का भाव 13.96 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 13.60 रुपए प्रति लीटर हुआ।