नई दिल्ली, 02 जनवरी (वेब वार्ता)। सफदरजंग अस्पताल में गत 29-12-2022 को जारी नए महंगे पार्किंग टेंडर को लेकर राष्ट्रीय सैनिक संस्था एनसीआर के संयोजक और दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर बी.एल शेरावत से मुलाकात कर इस समस्या के बारे में अवगत कराया।
श्री खोसला ने बाताया कि नए पार्किंग टेंडर के तहत कार पार्किंग 2 घंटे के बाद 20 रुपए प्रति घंटा चार्ज किया जाएगा जो कि 24 घंटे में 460 रुपए होता है, वहीं मोटरसाइकिल का 10 रुपए 2 घंटे के बाद 10 रुपए प्रति घंटा चार्ज किया जाएगा जो कि 24 घंटे का 260 रुपए होता है जो की जरूरत से ज्यादा है। उन्होंने आगे बताया कि ऑल इंडिया मेडिकल (एम्स), ट्रामा सेंटर व लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में कार व मोटरसाइकिल पार्किंग फ्री है, जबकि आरएमएल अस्पताल में 4 घंटे के लिए मात्र 15 रुपए लिए जाते हैं।
इस मौके पर श्री खोसला ने एमएस डॉक्टर बी.एल शेरावत को राष्ट्रीय सैनिक संस्था द्वारा बनवाई 14 गरम दल क्रांतिकारी वीरों की तस्वीर वाली घड़ी देते हुए उनसे निवेदन किया कि इस पार्किंग टेंडर पर शीघ्र संज्ञान लिया जाए। उन्होंने कहा कि वैसे भी करोना काल के बाद जनता की कमर टूट चुकी है, और सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए धक्के भी खाने पड़ते हैं। क्योंकि निजी अस्पतालों में तो जरूरत से ज्यादा पैसे लिए जाते हैं। एमएस शेरावत ने आश्वासन दिया कि इस पर शीघ्र संज्ञान लिया जाएगा।