24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023

Kedarnath Yatra 2023: हर-हर महादेव का उद्घोष और खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, बर्फ के बीच भक्तों की भीड़

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को पूरे विधि-विधान के साथ खोल दिए गए। अगले छह माह तक बाबा केदार अपने धाम से श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। भारी बर्फबारी के बीच आस्था का जनसैलाब केदारनाथ धाम में उमड़ा।

उत्तराखंड में प्रसिद्ध धार्मिक यात्रा (Kedarnath Yatra 2023) की इसके साथ ही विधिवत शुरुआत हो गई। पिछले दिनों भारी बर्फबारी के कारण यहां पर कई फीट बर्फ जमी हुई है। इसके बावजूद करीब साढ़े हजार भक्त मंगलवार की सुबह कपाट खोलने के दौरान मौजूद रहे। परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ कपाट को खोलने की प्रक्रिया पूरी कराई गई।

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम (Kedarnath Yatra 2023) के कपाट मंगलवार सुबह 6.20 बजे खोल दिया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने मंदिर के कपाट खोला। इस दौरान परंपरागत वाद्य यंत्रों को बजाया गया। इस दौरान केदारनाथ धाम वैदिक मंत्रोच्चार से गूंजायमान रहा। भक्तों ने जय केदार, हर-हर शंभो और बम भोले के नारों से पूरे केदारनाथ में भक्ति की धारा बहाई।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 SRH vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल में पहली बार किया ये कमाल, 144 रन बनाकर भी जीत गई टीम

20 क्विंटल फूलों से सजा बाबा केदार का दरबार

बाबा केदारनाथ (Kedarnath Yatra 2023) का दरबार करीब 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। केदारनाथ में पिछले 72 घंटों से बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के कारण मंदिर जाने वाले हजारों तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने से रोका गया। इसके बाद भी करीब 8 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दरबार में कपाट खुलने को लेकर पहुंच गए।

पंचमुखी मूर्ति का हुआ श्रृंगार

केदारनाथ धाम की पौराणिक परंपरा के तहत मंगलवार सुबह 6:20 बजे मंदिर के मुख्य कपाट खोले गए। मौसम खराब होने के कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी इस दौरान उपस्थित नहीं हो सके। इससे पहले तड़के केदार बाबा की पंचमुखी मूर्ति का श्रंगार किया गया। उन्हें भोग लगाया गया और विधि-विधान के साथ पूजा- अर्चना की गई।

कंपकंपाती ठंड में भी श्रद्धा और उल्लास का माहौल

केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण तापमान -6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। कंपकंपाती ठंड के बावजूद बाबा केदार के धाम में श्रद्धालुओं की भारी संख्या देखी गई।

बाबा केदार की पहुंची डोली

केदारनाथ धाम में सुबह 5 बजे से ही कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति डोली में रावल निवास से मंदिर परिसर में पहुंची। यहां भक्तों ने बाबा के जयकारे लगाए।

रोशनी से जगमगाता दिखा बाबा केदार का दरबार

बाबा केदार का दरबार रोशनी से जगमगाता दिखा। सोमवार की शाम से ही बाबा के धाम का भव्य नजारा दिखने लगा था। कपाट खुलने के इंतजार में लोग जमे रहे।

केदारनाथ धाम में दिख रहा भव्य नजारा

केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी के बीच कपाट खुलने को लेकर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। इस दौरान बाबा केदार के धाम की भव्य छटा देखने को मिली।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,140FollowersFollow

Latest Articles