15.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

Avantipora Encounter : जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का हत्यारा और आतंकी अकीब मुस्ताक भट ढेर

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चल रहे एनकाउंटर (encounter) में सुरक्षा बालों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां के अवंतीपोरा एनकाउंटर से बड़ी अपडेट आ रही है कि कश्मीरी पंडित संजय शर्मा (Kashmiri Pandit Sanjay Sharma) का हत्यारा और आतंकी अकीब मुस्ताक भट (Aqib Mustaq Bhat) ढेर हो गया है। सेन आने इसकी पुष्टि कर दी है। हाल ही में यहां एक कश्मीरी पंडित की बाजार जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर सर्च अभियान शुरू किया था। इसी क्रम में आज यानी मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि इस इनकाउंटर में अबतक दो आतंकवादियों की मौत हो चुकी है। सर्च अभियान जारी है।

एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि अवंतीपोरा एनकाउंटर में मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम किया था, आजकल वह टीआरएफ के साथ काम कर रहा था। कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का हत्यारा था।आतंकी अकीब मुस्ताक भट को मार गिराया गया है।

बता दें कि बीते 26 फरवरी को ही आतंकियों ने साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी थी। इस टारगेट किलिंग का मामला सामने आने के बाद सुरक्षाबलों ने बाद में सघन जांच शुरू कर दी थी। इसी क्रम में आज अवंतीपोरा में एनकाउंटर शुरू हो गया। जिसमें आतंकी अकीब मुस्ताक भट को मार गिराया गया है। सर्च अभियान जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles