16.1 C
New Delhi
Thursday, November 30, 2023

CHINA… जयशंकर ने ठोककर लिया चीन का नाम, सोरोस पर भी कांग्रेस को सुना दिया

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि भारत चीन से नहीं डरता है। जयशंकर ने साफ-साफ कहा पीएम नरेंद्र मोदी या उन्हें चीन का नाम लेने सो कोई डर नहीं लगता है। उन्होंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ये अभी ही क्यों आई है? ये महज संयोग नहीं है। 1984 में दिल्ली में भी बहुत कुछ हुआ था लेकिन उसपर डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनी? एस जयशंकर ने ताल ठोककर चीन का नाम लेते हुए कहा कि आज चीन सीमा पर शांति काल की सबसे बड़ी सैन्य बलों की तैनाती भारत की तरफ से की गई है। उन्होंने जॉर्ज सोरोस के बयान को भी अगामी चुनावों से जोड़ा है।

राहुल गांधी ने नहीं तैनात की है LAC पर सेना

न्यूज एजेंसी ANI के साथ इंटरव्यू में विदेश मंत्री ने कांग्रेस, जॉर्ज सोरोस से लेकर विदेशी मीडिया पर भी निशाना साधा। जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस कहती है कि न तो आप और न ही पीएम नरेंद्र मोदी चीन की बात करते हैं। इसपर जयशंकर ने कहा कि तो आखिर एलएसी पर सेना कौन तैनात कर रहा है। वहां सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजा है। नरेंद्र मोदी ने सेना भेजी है। शांति काल के दौरान एलएसी पर अबतक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक सैन्यबलों की तैनाती की गई है।

सुन लीजिए CHINA..जयशंकर ने कांग्रेस को सुना दिया

जयशंकर ने कहा कि आखिर चीन पर तैनाती हम तो कर रहे हैं। शांति काल के दौरान चीन सीमा पर सबसे बड़ी संख्या में सैन्य बलों की तैनाती की गई है। प्लीज नोटिस, मैं कह रहा हूं चाइना..CHINA।

आखिर रिपोर्ट की बाढ़ अभी क्यों?

विदेशी मीडिया में पीएम मोदी पर कई विरोधी लेख छपे हैं, जॉर्ज सोरोस ने लोकतंत्र पर जो कहा उसके बारे में भी कहा गया कि पीएम मोदी की इमेज खराब हुई है, इस सवाल के जवाब में जयशंकर ने कहा कि एक कहावत है War by other means, इसपर जरा सोचिएगा। ये एक प्रकार की राजनीति है, जो दूसरे तरीके से की जा रही है। आखिर क्यों अचानक से इतनी रिपोर्ट और विचारों की बाढ़ आ गई है। ये पहले क्यों नहीं हो रहा था।

लंदन, न्यूयॉर्क में चुनावी साल शुरू

बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के सवाल पर जयशंकर ने कहा कि 1984 में दिल्ली में बहुत कुछ हुआ था। उसपर डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनी। आप कहते हैं ये टाइमिंग महज एक संयोग है। मुझे आप बताइए न ये क्यों हो रहा है। पता नहीं दिल्ली या भारत में चुनावी साल शुरू हुआ कि नहीं लेकिन लंदन और न्यूयॉर्क में शुरू हो चुका है।

गौरतलब है कि कांग्रेस और राहुल गांधी ने कई बार पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को चीन पर घेरा है। राहुल गांधी कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि चीन का नाम आते ही पीएम मोदी और विदेश मंत्री कुछ नहीं कहते हैं। लेकिन अब जयशंकर ने ANI के साथ इंटरव्यू में राहुल के हर आरोप का खुलकर जवाब दिया है। उन्होंने पीएम मोदी पर डॉक्यूमेंट्री और जॉर्ज सोरोस के बयान को भी चुनाव से जोड़ दिया है। उन्होंने इन चीजों की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles