23.1 C
New Delhi
Friday, December 1, 2023

पुलिस के जवानों का स्वस्थ रहना जरूरी : सुमन गोयल

-दिल्ली पुलिस के 238 जवानों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

नई दिल्ली, (शिवानी जलोटा)। दिन रात अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों के स्वास्थ्य जांच को लेकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लोक कल्याण समिति एवं इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन (इम्वा) द्वारा राॅउज एवेन्यू, आईटीओ स्थित सुचेता भवन में किया गया। दिल्ली पुलिस सेन्ट्रल रेंज की एडिशनल कमिश्नर सुमन गोयल ने रेंज के 238 जवानों के स्वास्थय की जांच करवाई। आंख,ब्लड प्रेशर,शुगर, ईएनटी सहित अन्य कई जांच की गई। कार्यक्रम में स्वयं सेन्ट्रल रेंज की एडिशनल कमिश्नर सुमन गोयल ने भी ब्लड प्रेशर और आंख की जांच करवाई। साथ ही उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलशी ने भी जांच करवाई।

इस मौके पर श्रीमती सुमन गोयल ने कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अस्थाना साहब की प्रेरणा से दिन-रात सुरक्षा में जुटे जवानों की जांच जरूरी है, जिसके चलते इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा,कि जवानों की फिटनेस के लिए जल्द ही योगा शिविर का भी आयोजन कर सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा। इस अवसर पर लोक कल्याण समिति के संजीव गुप्ता ने कहा पुलिस के जवान ज्यादातर समय हमारी सुरक्षा में लगा देते हैं और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नही देते ऐसे में सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को पहल करनी चाहिए कि जवानों के लिए निःशुल्क स्वास्थ जांच कैम्प लगाएं, जिससे जवान स्वस्थ रहेंगे तो अपनी ड्यूटी भी सही कर पाएंगे। इस मौके पर कर्नल राजेश लखनपाल, राहुल गोयल,जोगेश गुप्ता (एडवोकेट) इम्वा प्रेजिडेंट राजीव निशाना, सेक्रेटरी विजय शर्मा मुख्य रुप से मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,156FollowersFollow

Latest Articles