New Delhi: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in india) के पॉजिटिव मामलों मे फिर एकबार रेकॉर्ड उछाल दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 10,956 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जोकि एक दिन में इतने केस का अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है। वहीं देश में अब तक का सबसे अधिक 396 मौतें हुई हैं।
भारत में अबतक कुल केस (Coronavirus in india) 2 लाख 86 हजार से भी ज्यादा हो गए हैं। वहीं 8 हजार 102 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी है। राहत की बात यह है कि 141029 लोग अबतक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 137448 कोरोना केस ऐक्टिव हैं।
India reports the highest single-day spike of 10,956 new #COVID19 cases & 396 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 297535, including 141842 active cases, 147195 cured/discharged/migrated and 8498 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/OM2YIgMfrO
— ANI (@ANI) June 12, 2020
कम्युनिटी ट्रांसफर नहीं
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल साइंस (ICMR) के डायरेक्टर प्रोफेसर बलराम भार्गव (Balram Bhargav) ने एक सर्वे का जिक्र करते हुए कहा था कि भारत में प्रतिलाख जनसंख्या में 0.73 ही कोरोना मरीज हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर देश के 83 जिलों में यह सर्वे किया गया और ये सर्वे 30 अप्रैल तक केसेस को लेकर किया गया।
ICMR का क्या कहना है
आइसीएमआर के महानिदेशक डाक्टर बलराम भार्गव का कहना है कि आम जनता के बीच मौजूदगी का पता लगाने के लिए किये गए सिरो-सर्वे की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यह वायरस अभी तक केवल 0.73 फीसदी आबादी तक ही पहुंच पाया है। ऐसे में इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन कहना गलत होगा। लेकिन ये सर्वे 30 अप्रैल तक का है।