25.1 C
New Delhi
Thursday, September 28, 2023

मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं… सांसदी छिनने के बाद राहुल का पहला ट्वीट, कहा- हर कीमत चुकाने को तैयार हूं

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)।  सदन की सदस्यता जाने के बाद पहली बार राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह भारत की आवाज के लिए लड़ रहे हैं और इसकी हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।’ राहुल की सांसदी जाने के बाद से देश की राजनीति गर्म है। विपक्षी दलों ने एकसाथ आकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सरकार की तुलना तानाशाह से की है।

हर कीमत चुकाने के लिए तैयार हूं- राहुल
राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। वहीं उनकी बहन और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि। इस परिवार ने भारत की जनता की आवाज़ बुलंद की और पुश्तों से सच्चाई की लड़ाई लड़ी। हमारी रगों में जो खून दौड़ता है उसकी एक ख़ासियत है। आप जैसे कायर, सत्तालोभी तानाशाह के सामने कभी नहीं झुका और कभी नहीं झुकेगा। आप कुछ भी कर लीजिए।

राहुल गांधी की सदस्यता क्यों गई
केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत की ओर से वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने ”मोदी उपनाम” संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दोषी ठहराया तथा दो साल के कारावास की सजा सुनाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles