New Delhi: पासपोर्ट के बारे में कई तरह की धोखाधड़ी देखने को मिलती है। कई बार अपराधी और फर्जावाड़ा करने वाले लोग फर्जी पासपोर्ट (E Passport With Chip) बनाकर विदेश भाग जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
सरकार इंडियन सिक्यॉरिटी प्रेस और नैशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर के साथ चिप वाले ई-पासपोर्ट (E Passport With Chip) के लिए काम कर रही है। इससे ट्रैवल डॉक्युमेंटस की सुरक्षा बढ़ेगी।
We intend to open Post Office Passport Seva Kendras in every Lok Sabha constituency where no PSK exist today. We've so far been able to provide for 488 Lok Sabha constituencies. This process which we were going forward with very ambitiously,stopped momentarily due to COVID19:EAM https://t.co/wocAwq2FFT
— ANI (@ANI) June 24, 2020
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सरकार इंडियन सिक्यॉरिटी प्रेस और नैशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर के साथ चिप वाले ई-पासपोर्ट (E Passport With Chip) के लिए काम कर रही है। इससे हमारे ट्रैवल डॉक्युमेंटस की सुरक्षा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए खरीद प्रक्रिया जारी है और वह चाहेंगे कि इसमें तेजी लाई जाए।
हर लोकसभा क्षेत्र में खुलेगा पीएसके
उन्होंने कहा कि सरकार हर लोकसभा क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलना चाहती है जहां अभी पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं हैं। अभी तक 488 लोकसभा क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा, हम इस प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रहे थे लेकिन कोविड-19 संक्रमण के कारण फिलहाल यह प्रक्रिया रुकी हुई है।
विदेश मंत्री ने पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर देश-विदेश में पासपोर्ट ऑफिसों में काम करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय भी ये सभी लोग पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना काम कर रहे हैं।