16.1 C
New Delhi
Tuesday, March 21, 2023

चीन को लेकर विदेश मंत्री का बयान सेना का अपमान : कांग्रेस

नई दिल्ली, 22 फरवरी (वेब वार्ता)। कांग्रेस ने चीन को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि उन्होंने बहादुरी से दुश्मन का मुकाबला करने वाले देश के वीर सैनिकों का अपमान किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन को लेकर श्री जयशंकर ने जो बयान दिया है वह चिंताजनक है और इस बयान के माध्यम से उन्होंने देश की सेना का मनोबल गिराया है। चीन लगातार लद्दाख से, नेपाल से, अरुणाचल प्रदेश सेके अतिक्रमण कर रहा है और सीमा पर ढांचागत निर्माण कर रहा है लेकिन सरकार कुछ भी बोलती है। श्रीमती श्रीनेत ने श्री जयशंकर को अब तक का सबसे असफल विदेश मंत्री बताया और कहा, “हम चीन से छोटी अर्थव्यवस्था हैं और चीन बड़ी अर्थव्यवस्था है। हम बड़ी अर्थव्यवस्था पर हमला नहीं कर सकते हैं।”

प्रवक्ता ने कहा कि विदेश मंत्री का यह बयान औचित्यहीन है और कहा कि यदि यह सही है तो दुनिया की छोटी अर्थव्यवस्थाओं को बड़ी अर्थव्यवस्था से डरना चाहिए और उनसे लड़ना नहीं चाहिए। विदेश मंत्री का बयान सेना का हौसला कमजोर करने वाला है और इस तरह का बयान आज तक किसी विदेश मंत्री ने नहीं दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘बीस जवानों की शहादत के बाद भी वह चीन के सबसे लंबे समय तक भारतीय राजदूत रहे हैं। उन्हें बताना चाहिए कि चीन ने भारतीय सीमा कितना अतिक्रमण किया है। जहां भारतीय सीमाओं में हमारी सेना की पेट्रोलियम बंद क्यों रही है।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,127FollowersFollow

Latest Articles