28.1 C
New Delhi
Sunday, October 1, 2023

ड्रामाट्रर्जी थियटर ग्रुप का लगातार 10वां हॉउसफुल शो

-ड्रामाट्रजी थियटर ग्रुप ने किया नाटक “प्याज़ के फूल” का मंचन

नई दिल्ली, 25 जून (वेब वार्ता)। दिल्ली के अक्षरा थिएटर में ड्रामाट्रर्जी आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी के द्वारा नाटक “प्याज़ के फूल” का सफल मंचन हुआ जिसके लेखक हैं प्रियम जानी और निर्देशक सुनील चौहान और साक्षी ने किया। नाटक में मुख्य भूमिका में गौरी गुप्ता और मनीषा गुप्ता नज़र आये वही, सह कलाकार की भूमिका अंकिता, आकिब और अभियुदय ने निभाई, तो वही संगीत क्षितिज मिश्रा और प्रकाश व्यवस्था सुनील चौहान की।

यह नाटक एक लव ट्राएंगल पर आधारित है जिसमें एक व्यक्ति गोविंद को रानी जो कि एक वैश्या है, से प्यार हो जाता है और अचानक उसकी पत्नी एक दिन वैश्या से मिलने चली जाती है। नाटक हाउसफुल रहा और कई लोगों की शिकायत रही कि वह हाउसफुल होने के कारण नाटक नहीं देख सके। नाटक के बाद दर्शकों की समीक्षा बहुत अच्छी रही, कई दर्शकों का कहना था कि एक घंटे में कई तथ्यों को सम्मिलित किया गया था और नाटक बेहद आकर्षित था। जल्द ही इस नाटक की एक और प्रस्तुति दिल्ली में होगी जिसके लिए ड्रामाटर्जी थिएटर ग्रुप के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि से जुड़ा जा सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,146FollowersFollow

Latest Articles