-अकबर खान-
भोपाल, 26 मई (वेब वार्ता)। भारतीय जनता पार्टी के मप्र प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने बुधवार को ब्रह्मकुमारी के नीलबड़ स्थित सेंटर सुख शांति भवन में जाकर यहां की संचालिका बीके नीता बहन से मुलाकात कर विशेष चर्चा की। राष्ट्र के विकास में आम लोगों का खास महत्व होता है। इसे लेकर डॉ. केसवानी ने कहा कि यदि संस्था के साथ मिलकर वे भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में कुछ सहयोग कर सकें, तो यह उनका सौभाग्य होगा।
गौरतलब है कि ब्रह्माकुमारीज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई सामाजिक कार्यों को कर रही हैं। जिसमें सड़क सुरक्षा, पर्यावरण और कृषि को लेकर कई विशेष कार्य किए जा रहे हैं। डॉ. केसवानी ने कहा कि इस दौरान पर्यावरण, जल संरक्षण, पौधरोपण, सड़क सुरक्षा, कृषि और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसका लाभ आम लोगों को भी मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा उन्हें किसी भी कार्य के लिए कहा जाएगा, तो वे सदैव निस्वार्थ भाव से सहयोग करने के सदैव तत्पर रहेंगे।