21.1 C
New Delhi
Thursday, October 5, 2023

Liquor Policy: Delhi Vidhansabha में जबरदस्त हंगामा, BJP के 3 विधायकों को बाहर जाने का आदेश, LG ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ

नयी दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली विधानसभा (Delhi Vidhansabha) का बजट सत्र शुक्रवार को हंगामे के साथ शुरू हुआ और सदन में उपराज्यपाल वी के सक्सेना के संबोधन के दौरान सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की।

भाजपा विधायकों ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की।इधर उप राज्यपाल ने सभी बीजेपी विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया है। ये विधायक एलजी के भाषण के बीच हंगामा कर रहे थे। एलजी वीके सक्सेना ने अपने भाषण में केजरीवाल सरकार की तारीफ की है।

उन्होंने कहा कि कई बाधाओं के बाद भी केजरीवाल सरकार ने अच्छे काम किए हैं। वहीं, ‘आप’ विधायकों ने उपराज्यपाल का संबोधन शुरू होते ही भाजपा के खिलाफ नारे लगाए। हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने मार्शलों को भाजपा के तीन विधायकों को सदन से बाहर ले जाने का आदेश दिया। इसके बाद उपराज्यपाल का संबोधन दोबारा शुरू हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,148FollowersFollow

Latest Articles