श्रीनगर, (वेब वार्ता)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam district) में शुक्रवार को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जवान ने यह कदम क्यों उठाया, इसका तत्काल पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने बताया कि जवान दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके में जवाहर सुरंग के पास ड्यूटी पर तैनात था। उन्होंने बताया कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया। CRPF के एक जवान ने खुद काे क्यों गाेलीमारी अभी इस बारे में जानकारी नहीं हो पाई। CRPF जवान के आत्महत्या करने के बारे जांच की जा रही है।