27.1 C
New Delhi
Friday, September 22, 2023

Coronavirus: एक दिन में 27 की मौत, 10 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले, एक्टिव केस 53 हजार पार

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। देशभर में कोरोना (Coronavirus In India) के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से सिरदर्दी बढ़ा रखी है। इस बीच राहत की खबर ये है कि आज कोरोना के नए मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,753 नए मामले सामने आए हैं। बीते दिन कोरोना के 11 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं पिछले 24 घंटों में 6,628 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,23,211 तक पहुंच गई।

भारत का सक्रिय केस (Coronavirus In India) वर्तमान में 53,720 है। फिलहाल ठीक होने की दर वर्तमान में 98.69% है। वहीं दैनिक सकारात्मकता दर (6.78%) और साप्ताहिक सकारात्मकता दर (4.49%) है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,58,625 टेस्ट किए गए। पिछले 24 घंटों में 397 खुराक दी गई। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है।

इस बीच एडल्ट्स आबादी को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की सलाह दी गई है। आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने संक्रमण के बढ़ते मामलों के लिए दो तर्क दिए हैं। प्रोफेसर के मुताबिक, 5 फीसदी लोगों में संक्रमण के खिलाफ प्रितरोधक क्षमता में कमी आई है। दूसरा कारण वायरस का नया वैरिएंट XBB.1.16 है जो काफी तेजी से फैल रहा है।

प्रोफेसर ने बताया कि भारत में 90 फीसदी लोगों में नेचुरल इम्युनिटी मौजूद है, जबकि उत्तर प्रदेश में वायरस के खिलाफ नेचुरल इम्युनिटी वाले लोगों की संख्या 95 फीसदी है। प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि मॉडल के आधार पर आने वाले महीने में प्रति दिन 50,000 संक्रमण के मामले सामने आएंगे, जो भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देशों के लिए हैरानी की बात नहीं है।

पिछले 24 घंटे में देश में 27 कोरोना मरीजों की मौत

कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) की वजह से मरीजों की मौतें भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 27 मौतें दर्ज की गई, जिसमें दिल्ली में सबसे ज्यादा सात मौतें दर्ज की गईं। दिल्ली में 6, महाराष्ट्र में 4, राजस्थान में 3 और छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक मौत दर्ज की गई। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5।01 फीसदी पर पहुंच गया है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 4।29 फीसदी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

10,370FansLike
10,000FollowersFollow
1,145FollowersFollow

Latest Articles