-अकबर खान-
भोपाल, 01 मई (वेब वार्ता)। नरेला विधानसभा के वार्ड नंबर 40, 41, 69, 70, 71 में लगातार अपने स्तर से जनसेवा कर रहे मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं डी मोंटफोर्ट यूनिवर्सिटी छात्रसंघ इंग्लैंड के पूर्व उपाध्यक्ष सैय्यद सऊद हसन विभिन्न रूप में ज़रूरतमंदो तक पहुँचके हमेशा उनकी ज़रूरतों को पूरी करने की कोशिश में लगे रहते हैं। इसी के साथ हमेशा की तरह उन्होंने आटा, दाल, शक्कर, चाय पत्ती, नमक, सेवइयां के 250 किट ग़रीब लोगों में बाँटे ।
कांग्रेस नेता लगातार नरेला विधानसभा को अपना कार्यक्षेत्र बनाकर काम कर रहे हैं और जनता की हर परेशानियों में उनके साथ खड़े नजर आते हैं, जिसके बाद लोगों की परेशानी और आगामी त्यौहारों को देखते हुए उन्होंने शनिवार को करीब 250 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जिसमें उन्होंने आटा, दाल, शक्कर, चाय पत्ती, नमक, सेवाइयां की किट बांटी |